5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे टी-20 की विश्वविजेता भारतीय टीम की इंडिया वापसी की, हाथरस हादसे मामले में भोले बाबा के ठिकानों पर छापे की।
शाबाश टीम इंडिया –
बारबाडोस से टी-20 की विश्व विजेता बनकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत में पूरा देश पलक पांवड़े बिछाए हुआ था।
दिल्ली पहुंची भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। यहां पीएम ने सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर पीएम ने ट्रॉफी हाथ में थाम टीम इंडिया के साथ फोटो खिंचवाए और काफी देर तक सभी खिलाड़ियों से बातचीत की उन्हें बधाई दी।
पीएम से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई जहां उसके भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं हैं।
कहां है बाबा?
हाथरस हादसे में 123 लोगों की मौत के जिम्मेदार बाबा नारायण सरकार के 8 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
खबर है कि राहुल गांधी भगदड़ में घायल लोगों से मुलाकात के लिए हॉस्पिटल जाएंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे।
इधर पुलिस ने एटा, हाथरस औऱ मैनपुरी से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे के लिए प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
हादसे के 48 घंटे बाद भी बाबा नारायण साकार का कहीं कोई अता-पता नहीं चला है। पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, हाथरस और कानपुर समेत बाबा के 8 ठिकानों पर दबिश दी है।
विधान सभा में विपक्ष का हंगामा –
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तीखे दिखाई दिए। नर्सिंग घोटाले के साथ पेपर लीक मामले की गूंज भी सदन में सुनाई दी।
विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक के मुद्दे पर कहा कि एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि कोई भी पर्चा लीक न हो सके।
राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद 29 लाख रोजगार देने की बात कही थी, जो न संभव है और न ही विश्वसनीय लगती है। सरकार के दावे झूठे हैं।
नोट के कोड से हवाला!
छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस ने हवाला कारोबारी नीरू भाई समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले को ED को सौंपेगी।
बता दें महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से मिलने वाली करोड़ों की काली कमाई को हवाला के जरिये अलग-अलग लोगों तक भेजा जाता था।
रायपुर में ऑफिस खोलकर एक-दो रुपये के नोट के नंबर (कोड वर्ड) से हवाला के जरिये रकम दूसरे राज्यों में भेजी जाती थी।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सबसे पहले भिलाई के रुआबांधा निवासी मुख्य आरोपी विनय कुमार यादव को पकड़ा गया।
पुलिस रिमांड में उससे सख्ती से पूछताछ की गई। उसने बताया कि रायपुर के शंकर नगर स्थित एक ऑफिस से हवाला के जरिए रकम भेजता था।
बाबा के बिगड़े बोल –
भगवान कृष्ण के बारे मे विवादित बोल बोलकर महामंडलेश्वर कुमार स्वामी बुरे फंसे हैं। संत समाज ने कुमार स्वामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दूसरी तरफ कुमार स्वामी के अनुयायी उनके बचाव के लिए आगे आए हैं। बता दें कि कुमार स्वामी इन दिनों अमेरिका में हैं और उन्होंने कथित वीडियो पर अनभिज्ञता जाहिर की है।
पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com