Homeवीडियो5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे मध्य प्रदेश में पौधारोपण अभियान के आगाज की।

भिंड से सामने आए सामूहिक नकल के वीडियो की और सुनवाएंगे हाथरस हादसे के बाद मीडिया के सामने आए भोले बाबा उर्फ नारायण साकार ने क्या कहा

एक पौधा मां के नाम

मध्य प्रदेश में एक बार फिर वृक्षारोपण अभियान शुरू हुआ है जिसका आगाज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया।

सीएम यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान में एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया।

मोहन यादव ने इस अभियान को सफल बनाने की लोगों से अपील की।

आपको बता दें कि इस अभियान के तहत पूरे भोपाल में 40 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।

जीतू का सरकार पर वार

समय से पूर्व स्थगित कर दिए गए विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

जीतू पटवारी का आरोप है कि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं कर रही।

आपको बता दें कि 1 जुलाई को शुरू हुआ बजट सत्र 19 जुलाई तक चलना था, लेकिन 5 जुलाई को ही सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

मीडिया के सामने आया भोले बाबा

हाथरस हादसे के चार दिन बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हादसे पर गहरा दुख जता रहा है।

भोले बाबा ने घटना को साजिश बताया और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

नकल का खेल

कई दशकों तक नकल के लिए बदनाम रहा चंबल अंचल का भिंड जिला एक बार फिर सुर्खियों में है।

महाविद्यालयीन परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का सीसीटीवी फुटेज लहार एसडीएम विजय यादव द्वारा परीक्षा केंद्र में जांच के दौरान सामने आया है।

एसडीएम विजय यादव ने तीन छात्रों के नक़ल प्रकरण भी बनाये हैं। साथ ही इस सामूहिक नक़ल के मामले को संगठित अपराध मानते हुए कलेक्टर को परीक्षाएं रद्द करवाने के लिए पत्र लिखा है।

वहीं लीड कॉलेज एमजेएस के प्राचार्य ने भी सामूहिक नकल का मामला संज्ञान में आने की बात स्वीकार करते हुए आलमपुर कॉलेज के प्राचार्य को शोकॉज नोटिस देने की बात कही है।

बम-सूट का ट्रायल

खबर के आखिर में बात मध्यप्रदेश पुलिस बेड़े में शामिल होने जा रहे आधुनिक बम-सूट की जिसकी खरीदी मध्य प्रदेश पुलिस करने जा रही है।

दरअसल 2028 में उज्जैन में होने वाले कुंभ को लेकर इंटेलीजेंस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है जिसके दो दर्जन बम-सूट खरीदे जाएंगे।

खरीदी से पहले इन बम-सूट का पुलिस हेडक्वार्टर में ट्रायल किया गया।

पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img