Homeवीडियो5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार की, राहुल गांधी के असम और मणिपुर के दौरे की बात और झमाझम बरसात से कहां फूट पड़ा झरना।

रावत ने ली शपथ –

मध्य प्रदेश से जहां मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ। कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत कैबिनेट मंत्री पद से नवाजे गए हैं।

आपको बता दें कि रामनिवास रावत विधायकी से इस्तीफा देकर अब भाजपा के हो चुके हैं।

चुनाव के बाद से ही रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने और मंत्री पद दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।

मोहन मंत्रिमंडल में रावत को मिलाकर अब मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है।

जीत जाएंगे हम –

मध्य प्रदेश में होने जा रहे अमरवाड़ा उपचुनाव की जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही पूरी ताकत झोंक दी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता को छलने का काम किया है। अमरवाड़ा में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी।

चुनाव बाद दौरे पर राहुल –

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को असम और मणिपुर के दौरे पर हैं।

राहुल सुबह 10 बजे पहले असम के सिलचर पहुंचे। उन्होंने फुलेरताल के थलाई इन यूथ केयर सेंटर में राहत शिविर का दौरा किया।

यह इलाका हिंसा प्रभावित मणिपुर से लगा हुआ है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह पहला मणिपुर दौरा है।

युवक की करतूत से हंगामा –

खबर शाजापुर से शहर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक ही वर्ग के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।

वहीं एक पक्ष के लोग थाना कोतवाली बड़ी संख्या मे पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके मकान तोड़ने की मांग कर रहे थे।

दरअसल शाजापुर के एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया से एक नमाज अदा करते हुए मुस्लिम लोगों का फोटो सोशल मीडिया से लिया और उसमें एडिटिंग कर सूअर का फोटो लगाकर अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसको लेकर मुस्लिम समाज के दूसरे पक्षों में इस पोस्ट को देखकर काफी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

जटाशंकर में बहा झरना –

मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बरसात की। छतरपुर में झमाझम बरसात की तस्वीरे सामने आई हैं।

यहां जटाशंकर धाम बारिश से बना झरना लोगों के आकर्षण के केन्द्र बना हुआ है और पूरा मंदिर जलमग्न हो गया है।

जटाशंकर को बुंदेलखंज का केदारनाथ कहा जाता है। अच्छी बारिश से लोगों के चेहरे खुशी से दमक रहे हैं।

पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img