Homeवीडियो5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे मोहन कैबिनेट के फैसले, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री की भूल पर बजी तालियां और बताएंगे अमरवाड़ा के किस पोलिंग बूथ पर हुआ हंगामा।

मोहन कैबिनेट के अहम फैसले –

मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मोहन कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

मोहन कैबिनेट ने जहां पेपरलेस विधानसभा को मंजूरी दी है। वहीं, साथ ही 7 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को स्वाकृति दी गई है। मोहन कैबिनेट में सरकार के लिए नया विमान खरीदने का भी फैसला किया गया है।

मतदान के दौरान हंगामा –

अमरवाड़ा विधान सभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। यहां बीजेपी के कमलेश शाह कांग्रेस के धीरेन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच मुकाबला है।

मतदान के दौरान यहां एक स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ के बाहर एक मतदाता और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक की खबर है। हालांकि, बातचीत के बाद जल्द ही हंगामा शांत हो गया।

लता को मंत्री बता गए खट्टर –

खबर छत्तीसगढ़ से जहां बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की जबान क्या फिसली सारा हॉल तालियों से गूंज गया।

अपने संबोधन के दौरान खट्टर ने लता उसेंडी को मंत्री बता दिया। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी गलती सुधार ली और हॉल में तालियां बजने लगीं।

खबर है कि बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और यही वजह है कि खट्टर ने जब लता उसेंडी को मंत्री बताया तो लोग तालियां बजाने लगे।

अमानत में खयानत –

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार तहसील में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है।

यहां अक्सर विवादों में रहने वाली यूनियन बैक की शाखा के लॉकर से 22 लाख रूपये की एफडी और 15 लाख के जेवर गायब हो गए हैं।

यहां एसईसीएल के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने जीवन भर की कमाई बैंक के लॉकर में रखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

हादसे में 5 की मौत –

नर्मदापुरम में पिपरिया बरेली सड़क मार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 गंभीर घायलों को नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।

बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते समय यह सड़क हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October