Homeवीडियोसाय सरकार का पहला अनुपूरक बजट, जानें किन योजनाओं को मिली राशि

साय सरकार का पहला अनुपूरक बजट, जानें किन योजनाओं को मिली राशि

और पढ़ें

CG Supplementary Budget 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में वर्ष 2024-25 के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया।

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने मंगलवार रात को 7 हजार 329 करोड़ रुपये का बजट सदन में पटल पर रखा, जो ध्वनिमत से पास हुआ।

वित्त मंत्री ने बताया कि मुख्य बजट में खर्च का प्रावधान करीब 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपये और प्रथम अनुपूरक 7 हजार 329 करोड़ रुपये को मिलाकर अब बजट का आकार 1 लाख 54 हजार 775 करोड़ रुपये हो गया है।

एक जुलाई 2024 से लागू 3 नये आपराधिक कानूनों के लिए अनुपूरक बजट में 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

अनुपूरक बजट 2024 में महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर शुरु करने समेत कई बड़ी योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान रख गए हैं।

विष्णुदेव साय सरकार का पहले अनुपूरक बजट के ऐलान – 

  • महतारी वंदन योजना के लिए 4900 करोड़ का बजट
  • लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना फिर से शुरु करने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • नदियों, नालों को प्रदूषण से बचाने के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 260 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • साइंस सिटी की स्थापना के लिए 36 करोड़ 81 लाख का प्रावधान
  • ‘नियद नेल्लानार – आपका अच्छा गांव योजना’ के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में 240 ई-बसों के लिए दिए 40 करोड़ का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के लिए 94 करोड़ 38 लाख का रुपये का प्रावधान
  • राज्य में सड़कों के रखरखाव के लिए 150 करोड़ का प्रावधान
  • 3 हजार 352 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर में 53 CRPF कैंप बनेंगे, 5 करोड़ रुपये का बजट
  • प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण के लिए 3 करोड़ 76 लाख रुपये का अतिरिक्त प्रावधान
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 67 नई सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए
  • 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपये दिए रुपये
  • तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को चप्पलें देने के लिए 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान
  • मिलेट उत्पादों के प्रचार-प्रसार और विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान

सेहत और शिक्षा के लिए बजट में क्या रहा खास – 

  • स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट में 154 करोड़ रुपये का प्राावधान
  • 30 बिस्तर के सिविल अस्पताल की माना में स्थापना
  • रायपुर में 150 बिस्तरीय प्रांतीय नेत्र संस्थान की स्थापना
  • 61 पदों के लिए 1 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान
  • दवाई उपलब्ध कराने 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान
  • 22 नगरीय निकायों में नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेंगी सेंट्रल लाइब्रेरी
  • रीडिंग जोन के निर्माण के लिए 148 करोड़ का किया गया प्रावधान
  • 13 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण के लिए 85 करोड़ की स्वीकृति

अनुपूरक बजट 2024 में ये भी रहा खास

छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 नवीन प्राथमिक शाला खोलेने के लिए 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान रखा है। वहीं 2 नए छात्रावास और 12 छात्रावासों में सीट बढ़ाने के लिए 88 लाख रुपये दिए हैं।

नवा रायपुर अटल नगर में इनोवेशन हब और इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये सहित खेल काम्प्लैक्स निर्माण करने 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ।

राज्य में राष्ट्रीय खेल 2028 के आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियों के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

क्या होता है अनुपूरक बजट ?

फरवरी 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार पूर्ण बजट पेश कर चुकी है। फिर सवाल ये है कि एक और बजट की जरुरत क्यों पड़ी और ये अनुपूरक बजट होता क्या है।

अनुपूरक बजट का मतलब है कि अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ना। मुख्य रूप से अनुपूरक बजट राज्य सरकार विपरीत परिस्थितियों में ही पेश करती है।

यानी जब किसी विभाग को बजट सत्र में आवंटित की गई धनराशि कम पड़ जाती है तो ऐसे में राज्य सरकारें वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही अनुपूरक बजट ले आती हैं।

हालांकि, जब अनुपूरक बजट लाया जाता है तो इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि जितना अनुपूरक बजट लाया गया है। उतनी धनराशि, किन स्रोतों से राजस्व के रूप में राज्य सरकार को मिलेगी ।

ये खबर भी पढ़ें – Dengue Fever in Bihar: बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, दो दिनों में मिले 20 और संक्रमित

- Advertisement -spot_img