Homeवीडियोकॉलेज में लागू होगा ड्रेस कोड, नहीं चलेंगे जींस-टी-शर्ट; मसौदा तैयार, आदेश...

कॉलेज में लागू होगा ड्रेस कोड, नहीं चलेंगे जींस-टी-शर्ट; मसौदा तैयार, आदेश का इंतजार

और पढ़ें

Rashid Ahmed
Rashid Ahmed
राशिद अहमद खान को पत्रकारिता का 16 वर्ष का अनुभव है। आप दैनिक भास्कर डिजिटल, इंडिया टीवी, न्यूज एक्सप्रेस, बंसल न्यूज, ईटीवी, आकाशवाणी-दूरदर्शन सहित विभिन्न टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं। मध्य प्रदेश शासन की सोशल मीडिया टीम को लीड कर चुके हैं।

Dress Code in MP: मध्य प्रदेश में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है। यानी स्कूल से निकले छात्रों को अब निर्धारित यूनिफॉर्म में कॉलेज में आना होगा।

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग सबसे पहले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में ड्रेस कोड इसी सत्र में लागू करने की तैयारी में है।

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक ड्रेस कोड से कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच एकरूपता का भाव पैदा होगा और अमीर-गरीब और धर्म का भेद खत्म होगा।

नया ड्रेस कोड (Dress Code in MP) लागू होने के बाद कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों की पहचान आसानी से हो सकेगी।

आपको बता दें कि 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर में PM एक्सीलेंस कॉलेज की शुरुआत करेंगे, जहां सबसे पहले नया ड्रेस कोड लागू करने की योजना है।

इसके बाद प्रदेश के सभी कॉलेजेज में नये ड्रेस कोड को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।

कैसा होगा MP के कॉलेजों का ड्रेस कोड (Dress Code in MP) –

  • नए ड्रेस कोड के तहत कॉलेज स्टूडेंट्स कैजुअल ड्रेस में कॉलेज नहीं जा पाएंगे।
  • छात्रों को फॉर्मल पैंट-शर्ट और छात्राओं को सलवार-कुर्ता पहनकर कॉलेज आना होगा।
  • हालांकि, हिजाब को लेकर फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं की जाएगी।
- Advertisement -spot_img