Homeन्यूजहाथरस हादसे से मोहन सरकार ने लिया सबक, भीड़भाड़ वाले आयोजनों के...

हाथरस हादसे से मोहन सरकार ने लिया सबक, भीड़भाड़ वाले आयोजनों के लिए गाइडलाइंस जारी

और पढ़ें

Guidelines For Crowded Events: हाथरस हादसे के बाद बाबा और उनके भक्त जागे हो या नहीं, लेकिन मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जरूर अलर्ट मोड पर आ गई है।

हाथरस में नारायण साकार के सत्संग मे हुई 123 लोगों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने सूबे के सभी कलेक्टर्स और एसपी को भीड़ भाड़ वाले ऐसे आयोजनों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Guidelines For Crowded Events: आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा क्या निर्देश दिए गए हैं –

  • सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ नियंत्रण पर फोकस रखा जाए
  • कलेक्टर-एसपी खुद मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें
  • अप्रिय स्थितियों से निपटने माकूल इंतजाम हों
  • आयोजकों को स्पष्ट और लिखित निर्देश जारी किए जाएं
  • प्रवेश और निकासी के लिए अतिरिक्त द्वार बनाए जाएं
  • अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस को व्यवस्थित रखने जगह तय की जाए
  • सुरक्षा के लिए वॉच टॉवर, सीसीटीवी और लाउडस्पीकर के इंतजाम हों
  • संभावित भगदड़ को रोकने बैरिकेडिंग की जाए
  • यातायात नियंत्रण का पुख्ता इंतजाम किए जाएं
  • आयोजन स्थल पर पार्किंग के माकूल इंतजाम हों
  • आयोजन स्थल पर चिकित्सा की व्यवस्था हो, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया जाए
  • बिजली, पानी और सुलभ शौचालय के इंतजाम हों
  • प्रसाद और उपहार वितरण का बेहतर प्रबंधन होना चाहिए
  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलंटियर्स की तैनाती की जाए

Guidelines For Crowded Events: देखा जाए तो हाथरस हादसे के बाद सामाजिक और धार्मिक आयोजनो में भगदड़ की आशंकाओं को खत्म करने सरकार ने ये गाइडलाइन बनाई है।

देखना होगा कि सरकार की इन कोशिशों का कितना असर पड़ता है और आयोजक कितना अमल कर पाते हैं।

जरूरी ये भी है कि कम से कम भीड़ बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में हो, ये भी सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

- Advertisement -spot_img