HomeTrending News17 साल के खिलाड़ी ने खुद की बंदूक से किया सुसाइड, पिता...

17 साल के खिलाड़ी ने खुद की बंदूक से किया सुसाइड, पिता हैं खेल अधिकारी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Player Commits Suicide In Bhopal: भोपाल के मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में बीती शाम एक 17 साल के खिलाड़ी ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार ली।

इस खिलाड़ी का नाम यर्थाथ रघुवंशी बताया जा रहा है और वह अशोक नगर में रहता था।

यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था।

अभी तक सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है और न ही मौका ए वारदात से कोई सुसाइड लेटर मिला है।

खेल अधिकारी हैं पिता

यर्थात के पिता अरुण रघुवंशी जिला खेल अधिकारी हैं।

यथार्थ ने 2 साल पहले तक बैडमिंटन में नेशनल लेवल तक खेला है।

उसके बाद उसने पूरा फोकस शूटिंग में कर लिया।

वह 11वीं की पढ़ाई कर रहा था।

MP Shooting Academy, player commits suicide, player commits suicide by shooting himself,
Player Shot Himself In Bhopal

रेस्ट रूम में मारी खुद को गोली

खबरों के मुताबिक रविवार को यर्थाथ रोजाना की तरह शाम को शूटिंग अकादमी आया।

थोड़ी देर बाद वह रेस्ट रूम में गया और अपनी बारह बोर की शॉर्ट गन से खुद के सीन में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अकादमी के कर्मचारी दौड़े तो यर्थाथ खून में लथपथ पड़ा था और उसकी गन पास ही पड़ी थी।

इसके बाद चौकीदार ने पुलिस को इंफार्म किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार सुबह हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव अशोकनगर लेकर गए हैं।

CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई घटना

ये सारी घटना हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस हॉल में यथार्थ ने खुद को गोली मारी, वह फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है।

यथार्थ सोफे पर आकर बैठता है और गन जमीन पर रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाता है।

गोली चलते ही वह सोफे पर बैठा रह गया। जिसके बाद सभी लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे।

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

खेल विभाग की शूटिंग अकादमी में इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी और खेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

- Advertisement -spot_img