Homeन्यूजMaharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ, शिंदे-पवार...

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ, शिंदे-पवार बने डिप्टी CM

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Maharashtra CM Oath Ceremony: मुंबई। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में गुरुवार की शाम साढ़े 5 बजे देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद के रूप में तीसरी बार शपथ ली।

फडणवीस को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने महाराष्ट्र के सीएम पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा नेता फडणवीस के साथ ही एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने भी बतौर उप मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली।

इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता मौजूद रहे।

Maharashtra CM Oath Ceremony: महायुति ने चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद पेश किया सरकार बनाने का दावा –

देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में गुरुवार की शाम 5.30 बजे हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शिरकत की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं।

इस तरह 230 सीटों के साथ महायुति सरकार बनाने जा रही है।

हालांकि, शिवसेना और एनसीपी में महायुति में नंबर दो की पार्टी को लेकर खींचतान है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की इस दमदार जीत का श्रेय देवेंद्र फडणवीस को ही दिया जा रहा है।

इसलिए दो बार मुख्यमंत्री रहे 54 वर्षीय फडणवीस तीसरी बार भी राज्य के मुखिया बने।

वह साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं।

साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भी कुछ वक्त तक वह मुख्यमंत्री रहे और अजित पवार उप मुख्यमंत्री थे।

अधिकारियों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के 40,000 समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

अलग-अलग धर्मों के नेताओं समेत 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक प्लाटून और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा, लड़ाकू दल और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें – MP हाईकोर्ट का सख्त आदेश- 1 महीने में हटाएं यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

- Advertisement -spot_img