Homeन्यूजलड़की के साथ चौपाटी पर बैठा था 'अविनाश', बजरंग दल वालों के...

लड़की के साथ चौपाटी पर बैठा था ‘अविनाश’, बजरंग दल वालों के सामने निकला ‘आरिफ’

और पढ़ें

Love Jihad In Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर में ‘लव जिहाद’ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

सोमवार को एक बार फिर से इंदौर शहर के स्कीम 78 स्थित चौपाटी पर लव जिहाद का मामला सामने आया है।

इंदौर के स्कीम-78 स्थित एक चौपाटी से बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर शादीशुदा मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जब युवक को पकड़ा तब उसने खुद का नाम पहले अविनाश बताया।

जब उन्होंने थोड़ी सख्ती दिखाई और आधार-आईकार्ड दिखाने के लिए कहा तो अपना नाम आरिफ बताया।

Love Jihad In Indore

Love Jihad In Indore: चौपाटी पर लड़की के साथ था ‘अविनाश’ –

बजरंग दल के राजा ठाकुर के मुताबिक, इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम 78 स्थित चौपाटी से हिंदू युवती के साथ रतलाम से आए एक मुस्लिम युवक को उनके संगठन के लोगों ने पकड़ा था।

जब उन लोगों ने युवक से नाम पूछा तो उसने खुद को अविनाश बताया।

Love Jihad In Indore: सख्ती दिखाने पर बताया अपना नाम ‘आरिफ’ –

कार्यकर्ताओं ने जब उससे उसका आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो आना-कानी करने लगा।

इसके बाद जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सख्ती दिखाई तो उसने असली नाम आरिफ शाह निवासी रतलाम बताया।

इतना ही नहीं, वह खुद को अविवाहित बता रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है।

Love Jihad In Indore

Love Jihad In Indore: शादीशुदा होकर भी हिंदू युवतियों को फांसने में लगा था आरोपी –

शादीशुदा होने के बावजूद भी वह हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसा रहा था।

उसने अपनी पत्नी को भी छोड़ दिया है और हिंदू युवतियों संग मेलजोल बढ़ाने में लगा रहता है।

युवती ने नहीं दर्ज कराई कोई शिकायत –

इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हालांकि, युवती ने आरिफ शाह के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साथ ही आरोपी आरिफ शाह के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – हमीदिया अस्पताल के 500 वार्ड बॉय-टेक्नीशियन हड़ताल पर, 3 माह से नहीं मिली है सैलरी

- Advertisement -spot_img