Bhind Nagar Palika: भिंड नगर पालिका ने भर्तियां निकाली है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल ये विशेष भर्ती दिव्यांगों के लिए निकाली गई है।
इन भर्तियों में कुछ आरक्षित सीटों के लिए योग्यता दृष्टिबाधित है।
भिंड नगर पालिका में दृष्टिहीनों को ड्राइवर और फायरमैन की नौकरी दी जा रही है।
वहीं ड्राइवर पद के लिए जिन दृष्टिहीन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस भी लगाया है।
जिसके बाद से सवाल उठ रहा है कि दृष्टिहीन व्यक्तियों के लाइसेंस कैसे बने ?
वहीं दृष्टिहीन व्यक्ति काम कैसे करेंगे, इसका स्पष्ट जवाब भी नगर पालिका के पास नहीं है।
भिंड नगर पालिका ने कर दिया गजब
हर कोई चाहता है कि उसे भी सरकारी नौकरी मिले।
मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है।
खासकर दिव्यांगों को सक्षम बनाने के लिए विशेष कोटे के तहत नियुक्तियां अलग-अलग सरकारी विभागों में की जाती है।
इसी के चलते भिंड जिले में नगर पालिका ने भी दिव्यांगों के लिए भर्तियां निकली थी, जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं।
नगर पालिका भिंड दृष्टिहीन व्यक्तियों को ड्राइवर की नौकरी दे रही है।
वहीं आग बुझाने के लिए भी किसी दृष्टिबाधित को नियुक्त किया जाएगा।
भिंड नगर पालिका ने विज्ञापन जारी कर दिव्यांगों के लिए ये विशेष भर्ती निकाली है।
जिसमें दृष्टिहीनों के लिए ड्राइवर और फायरमैन जैसे पद शामिल हैं।
वहीं जब से ये विज्ञापन सामने आया है तब से ही भिंड नगर पालिका की किरकिरी हो रही है।
दृष्टिहीन अभ्यर्थियों ने आवेदन में लगाया लाइसेंस
भिंड नगर पालिका में ड्राइवर और फायरमैन की भर्तियां होने वाली हैं।
नगरपालिका में दिव्यांगों के लिए 26 पदों पर भर्तियां निकली है, जिनमें 7 नियमित और 19 संविदा वर्ग के पद है।
इनमें एक-एक पद दृष्टिबाधित या दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों के लिए आरक्षित किया गया है।
30 अगस्त 2024 को जारी भर्ती सूचना के लिए 20 सितंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिनमें कुल 334 आवेदन प्राप्त हुए है।
वहीं ड्राइवर की नौकरी के लिए कुछ दृष्टिहीन अभ्यर्थियों ने आवेदन में लाइसेंस लगाया है।
जिसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि दृष्टिहीन अभ्यर्थियों के लाइसेंस किस तरह बनाए गए हैं।
नगर पालिका के अधिकारियों के पास नहीं जवाब
दृष्टिहीन व्यक्ति ड्राइवर या फायरमैन का काम कैसे करेंगे, इसका स्पष्ट जवाब नगर पालिका के पास नहीं है।
अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देश के अनुसार यह विज्ञापन निकाला गया है।
सीएमओ यशवंत वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पूरी जानकारी ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय को भेजी गई है, जहां स्क्रूटनी के बाद आवेदकों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
इस भर्ती में दिव्यांगों के लिए निशक्तता के अनुसार अलग-अलग पद आरक्षित किए गए, इस बारे में सभी निर्देश ऊपर से जारी हुए हैं।
गौरतलब है कि जबलपुर हाईकोर्ट के एक आदेश में दिव्यांगों को नौकरियों में अवसर देने की बात कही गई थी।
लेकिन, भिंड नगर पालिका के अफसरों ने इस तरह भर्ती निकाल दी।