PM Awas Yojana 2.0: प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी सरकारी योजना है, जिससे लोगों को अपना खुद का मकान बनाने में मदद मिलेगी।
पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का फायदा सिर्फ गरीबों को ही मिलता है, लेकिन अब शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है।
PM Awas Yojana 2.0 के तहत बनेगे 10 लाख मकान
बात करें मध्य प्रदेश की तो नगरीय विकास और आवास विभाग अब इस योजना के तहत प्रदेश में 10 लाख आवास बनाएगा।
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मैदानी अमले को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।
विशेष वर्गों को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में विशेष वर्गों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है।
इनमें पीएम स्वनिधि योजना, भवन निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर, सफाई कर्मी और झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवार शामिल है।
पहले चरण में 8 लाख 25 हजार घर बने
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अब तक आठ लाख 25 हजार जरूरतमंद हितग्राहियों के आवास निर्माण पूरे किए जा चुके हैं।
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में 9 लाख 45 हजार आवास स्वीकृत किए गए थे।
पीएम आवास योजना के फायदे (Benefits of PM Awas Yojana)
- कच्चे या अस्थायी मकान में रहने वाले लोगों को पीएमएवाई योजना पक्के मकान दिलाने में मदद करता है
- अगर किसी व्यक्ति के पास जमीन है तो वह मकान बनाने के लिए इस योजना के जरिए वित्तीय सहायता भी ले सकता है
- इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है, सब्सिडी की राशि घर के आकार और इनकम के लेवल पर निर्भर करती है
- इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
- पीएमएवाई योजना के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता (Eligibility for PM Awas Yojana)
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए
- आवेनदकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
- प्रधानमंत्री आवास योजना 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले परिवारों के लिए है
- योजना के लिए पात्र होने के लिए व्यक्ति के पास भारत के किसी भी हिस्से में कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए
- अगर परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है तो उसे भी योजना का फायदा नहीं मिलेगा
- EWS से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
कैसे करें अप्लाई (How to apply for PM Awas Yojana)
- पीएम आवास योजना के लिए दो तरीके से आवेदन किया जा सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन
- ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) के जरिए आवेदन कर सकते हैं
- इसके बाद उस कैटगरी (एमआईजी, एलआईजी आदि) की पहचान करें जिसके तहत आप PMAY के लिए आवेदन कर सकते हैं
- मुख्य मेनू में नागरिक मूल्यांकन या सिटीजन एसेसमेंट पर क्लिक करें और आवेदक कैटेगरी का चयन करें
- आपको एक अलग पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपना आधार विवरण दर्ज करना होगा
- अपने व्यक्तिगत, आय, बैंक खाते के विवरण और वर्तमान आवासीय पते के साथ ऑनलाइन PMAY का आवेदन भरें
कैप्चा कोड भरे, सभी जानकारी को वेरिफाई करें और सबमिट करें
ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई
- नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं और वहां से फॉर्म लेकर भरें, ये सेंटर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से चलाए जाते हैं
- ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 25 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा, ध्यान रहे कि इसका पैसा वसूलने या जमा करने के लिए किसी भी प्राइवेट एजेंसी को काम नहीं दिया गया है
- आप चाहें तो किसी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं
- फॉर्म में जिन कागजातों का जिक्र करते हैं, उन सभी की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगाकर जमा करें
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत (Documents PM Awas Yojana)
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड
- पते का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र- फॉर्म 16, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट या लेटेस्ट आईटी रिटर्न की कॉपी