Homeन्यूजभोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आगाज, अडानी ग्रुप करेगा 1.10...

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आगाज, अडानी ग्रुप करेगा 1.10 लाख करोड़ का निवेश

और पढ़ें

MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की शुरुआत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन करने के साथ एमपी की 18 नई नीतियों को भी लॉन्च किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राज्य की प्रगति और भारत की वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ती भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत से बहुत सारी उम्मीदें हैं।

विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा।

सीएम ने पीएम को महाकाल मंदिर का चित्र किया भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में पहली बार हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह के रूप में भोपाल की प्रसिद्ध जरी जरदोजी कला से निर्मित महाकाल मंदिर का चित्र भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां लॉन्च कीं।

MP Global Investors Summit
MP Global Investors Summit

कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया।

पीएम बोले- भारत बातें नहीं, नतीजे लाकर दिखाता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में समिट में लेट आने के लिए क्षमा मांगते हुए की।

पीएम ने बताया कि बच्चों की बोर्ड एग्जाम के कारण वह देरी से निकले, ताकि बच्चे समय से सेंटर पहुंच जाएं।

इस दौरान पीएम ने बताया कि बीजेपी सरकारों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने पिछले दो दशक में किस तरह ग्रोथ की है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ बातें नहीं करता, बल्कि नतीजे लाकर दिखाता है।

MP Global Investors Summit
MP Global Investors Summit

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सोलर पावर में सुपर पावर बनकर उभरा है और ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस के लिए समाधान प्रदान कर रहा है।

बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है, इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है, उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है।

आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है, एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है।

पीएम मोदी ने की मध्य प्रदेश की तारीफ

एमपी की तारीफ में पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है।

कभी खराब सड़कों के लिए बदनाम रहने वाला एमपी आज ईवी क्रांति में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

जनवरी 2025 तक राज्य में लगभग दो लाख इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पंजीकृत हो चुके हैं, ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ है।

जो दर्शाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

MP Global Investors Summit
MP Global Investors Summit

मध्यप्रदेश पॉपुलेशन के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है। एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है।

मिनरल के हिसाब से भी टॉप 5 राज्यों में है। एमपी को जीवनदायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है।

एमपी में हर वो संभावना है जो इसे जीत के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है।

अडानी ग्रुप करेगा 1.10 लाख करोड़ का निवेश

इस समिट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने मध्य प्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का बड़ा ऐलान किया।

यह निवेश माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी, स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में किया जाएगा।

इससे साल 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

MP Global Investors Summit
MP Global Investors Summit

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह समिट मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य को औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इस समिट के जरिए मध्य प्रदेश को निवेश का नया केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

जिससे राज्य के औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -spot_img