Homeलाइफस्टाइलमोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान, 10 हस्तियां नॉमिनेट, यहां देखें...

मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान, 10 हस्तियां नॉमिनेट, यहां देखें सभी के नाम

और पढ़ें

PM Obesity Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की।

इस पहल के तहत उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया है।

ये सभी लोग इस मुहिम के साथ जुड़ कर इसे आगे बढ़ाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।

मोटापे के खिलाफ PM मोदी का कैंपेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ एक कैंपेन शुरू किया है।

यह पहल पीएम द्वारा 23 फरवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे के खिलाफ लड़ाई का आह्वान करने के बाद शुरू की गई।

इसके तहत उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया है।

इस कैंपेन के जरिए नॉमिनेट किए गए लोग मोटापे के खिलाफ लोगों को अवेयर करने का काम करेंगे।

यह पहल प्रधानमंत्री द्वारा 23 फरवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे के खिलाफ लड़ाई का आह्वान करने के बाद शुरू की गई है।

पीएम मोदी ने मन की बात के 119वें एपिसोड में हेल्थ का जिक्र कर कहा था, एक फिट और स्वस्थ भारत बनने के लिए हमें ओबेसिटी यानी मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा।

एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है।

बीते सालों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।

इसलिए आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे।

10 प्रमुख हस्तियों को किया नॉमिनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 हस्तियों को इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया है।

  1. उमर अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री)
  2. सुधा मूर्ति (सांसद और लेखिका)
  3. आनंद महिंद्रा (उद्योगपति)
  4. नंदन निलेकणी (इंफोसिस के को-फाउंडर)
  5. मनु भाकर (शूटिंग चैंपियन)
  6. मीराबाई चानू (वेटलिफ्टर)
  7. श्रेया घोषाल (गायिका)
  8. मोहनलाल (अभिनेता)
  9. आर. माधवन (अभिनेता)
  10. दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (भोजपुरी गायक और अभिनेता)

कैसे काम करेगा पीएम मोदी का यह अभियान

इस अभियान का मकसद लोगों को मोटापे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

इस अभियान के तहत नॉमिनेटड हस्तियां अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएंगी और लोगों को स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।

खासतौर पर खाने में तेल की खपत को कम करने और फिटनेस को प्राथमिकता देने पर जोर दिया जाएगा।

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने इस पहल को एक चेन रिएक्शन के रूप में आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

पीएम मोदी ने सभी हस्तियों से आग्रह किया है कि वे भी 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें।

इस तरह यह अभियान देशभर में लाखों लोगों तक पहुंच सकेगा।

J&K के मुख्यमंत्री ने 10 लोगों को किया नॉमिनेट

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते है।

वह आए दिन अपने एक्सरसाइज के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने मोटापे के खिलाफ चलाए गए अभियान में खुद को नॉमिनेट किए जाने को लेकर खुशी जताई।

उन्होंने भी इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान देश में बढ़ती मोटापे की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस पहल से लोगों में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

साथ ही लोग अपने खान-पान और जीवनशैली में बदलाव कर स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

- Advertisement -spot_img