All Party Meeting: भारत सरकार ने गुरुवार 8 मई को दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की।
इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। ये मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता रहेगा।
रक्षा मंत्री ने ये बातें दिल्ली के पार्लियामेंट एनेक्सी में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कही।
क्या हुआ बैठक में?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन रुका नहीं है।
सर्वदलीय बैठक में !
विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी ✔
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ✔
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ✔बस प्रधानमंत्री मोदीजी गायब रहे !
हर गंभीर मौके पर ‘मन की बात’ छोड़कर ‘भागने की बात’ क्यों चुनते हैं मोदी जी?#PMMissing #AllPartyMeeting #RahulGandhi… pic.twitter.com/jcnwCgK7Vk
— Mumbai Congress (@INCMumbai) May 8, 2025
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि विपक्ष ने कुछ जानकारियां मांगी थीं, लेकिन ऑपरेशन चल रहा है, इसलिए अभी सभी विवरण साझा नहीं किए जा सकते।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, “…Political parties are the voice of the people and the leaders speaking in one voice. I think it is also one of our successes… It is not good to tell about the continuation… pic.twitter.com/m8unS4wjtI
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन सटीक संख्या बताना मुश्किल है क्योंकि ऑपरेशन अभी चल रहा है।
विपक्ष ने दिया पूरा समर्थन
सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर ऑपरेशन सिंदूर में सरकार का समर्थन किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हम सरकार के साथ हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक में साझा की गई जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
हमने सर्वदलीय बैठक में सरकार को पूरा समर्थन दिया है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/30HV2bOJoE
— Congress (@INCIndia) May 8, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि देश के सुरक्षा मामलों में सभी दल सरकार का समर्थन करते हैं।
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना…हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे…” pic.twitter.com/m5CC7IZ6dd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए TRF (The Resistance Front) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाने की माँग की।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “I have complimented our armed forces and the government for #OperationSindoor. I also suggested that we should run a global campaign against the Resistance Front (TRF). I also suggested that the… pic.twitter.com/cPca9t6IHA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
14 दिन में दूसरी सर्वदलीय बैठक
यह 14 दिनों में दूसरी सर्वदलीय बैठक थी।
पिछली बैठक 24 अप्रैल को हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 25 पर्यटकों की मौत हुई) पर चर्चा हुई थी।
उस समय सरकार ने माना था कि सुरक्षा में चूक हुई थी।
दिल्ली में आज सर्वदलीय बैठक हो रही है, बैठक से पहले की तस्वीर ..#AllPartyMeeting pic.twitter.com/ln4YHPRCb8
— Priti Pandey (@prreeti1) May 8, 2025
सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और भारत किसी भी प्रकार की उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा।