HomeTrending Newsअमृत भारत स्टेशन योजना: कटनी से ओरछा तक, MP के 6 स्टेशनों...

अमृत भारत स्टेशन योजना: कटनी से ओरछा तक, MP के 6 स्टेशनों को मिली ये नई सुविधाएं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Amrit Bharat Station: 22 मई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इन 103 अमृत स्टेशन को एबीएसएस के तहत 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन- नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े थे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

सुबह साढ़े दस बजे वे बीकानेर एयरबेस पहुंचे और सीधे करणी माता मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

इसके बाद देशनोक में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

इसके अलावा, 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।

86 करोड़ की लागत से एमपी के 6 स्टेशनों का कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत मध्य प्रदेश के 6 स्टेशनों को 86 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाया गया है।

हर स्टेशन पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी

इनमें शामिल हैं:

  1. कटनी साउथ

  • महाराणा प्रताप की प्रतिमा
  • लागत- 12 ,88 करोड़
  • सुविधाएं- वीआईपी वेटिंग हॉल,
    दिव्यांगों के लिए शौचालय और रैंप.
    प्लेटफार्म कवर शेड
Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

2. श्रीधाम

  • थीम- मध्य प्रदेश की लोककला की झलक
  • लागत- 24 करोड़
  • सुविधाएं- एसी वेटिंग हॉल, एलईटी डिस्पले, दिव्यांगों के लिए रैंप वॉक
Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

3. नर्मदापुरम

  • थीम- नर्मदा थीम पर आधारित
  • लागत- 26 करोड़
  • सुविधाएं- मार्डन टिकट काउंटर, भोपाल मंडल का सबसे चौड़ फुट ओवर ब्रिज, नए वेटिंग हाल, आधुनिय शौचालय
Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

4. शाजापुर

  • लागत- 13 करोड़
  • सुविधाएं- नया गेट, नया फुट ओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, आधुनिक वेटिंग हॉल, वीआईपी वेटिंग हॉल,
    दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं,सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल, नई पार्किंग
Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

5. सिवनी

  • थीम- जंगल बुक पर आधारित
  • लागत-14.46 करोड़
  • सुविधाएं- नई पाकिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, एसी वेटिंग हाल, सीसीटीवी
Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

6. ओरछा

  • थीम- राम राजा मंदिर पर आधारित, राम और हनुमान की मूर्ति भी लगी
  • लागत- 6.5 करोड
  • सुविधाएं- अलग पार्किंग,
    टिकट के लिए काउंटर के अलावा एटीवीएम मशीन,
    पे एंड यूज टायलेट
Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

इन स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के लिए पुनर्निर्मित किया गया है।

शाजापुर स्टेशन का विशेष उन्नयन

शाजापुर स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

इसका डिजाइन स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाता है।

स्टेशन परिसर में 140 वर्ग मीटर का ‘आर्ट एंड कल्चर जोन’ बनाया गया है, जहां स्थानीय कलाकारों को प्रदर्शन का मौका मिलेगा।

सीएम मोहन ने कहा- “बदलते दौर का बदलता भारत”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने कहा, “यह बदलते दौर का बदलता भारत है। पूरे मध्य प्रदेश में 1,275 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़ा गया है।”

भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा, “मोदी जी ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत दिखाई। पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला, यह मोदी जी की कूटनीति का परिणाम है।”

Amrit Bharat Station Scheme, PM Modi, Railway Stations in MP, Katni South, Shajapur Station,
Amrit Bharat Station Scheme

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इनमें निम्न सुविधाएं शामिल हैं:

  • क्षेत्रीय वास्तुकला के अनुरूप डिजाइन
  • स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार
  • यात्री सुविधाओं का विस्तार
  • डिजिटल सुविधाओं का समावेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण तेजी से हो रहा है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 6 स्टेशनों का उन्नयन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह परियोजना न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।

- Advertisement -spot_img