HomeएंटरटेनमेंटTerrorist attack: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, बॉलीवुड की चुप्पी से...

Terrorist attack: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, बॉलीवुड की चुप्पी से खौला लोगों का खून

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Terrorist Attack: बीते रोज जब सारा देश टीवी पर पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण सामारोह देख रहा था तब जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हो गया।

रविवार को रियासी जिले में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी और कई लोगों की मौत हो गई।

लेकिन आतंकी यही नहीं रुके, वो लगातार बस पर गोली चलाते रहे। ये घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई।

Terrorist attack

खबर सामने आने के बाद हर कोई दहल गया, जहां पुलिस जांच में जुट गई वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और राजनाथ सिंह तक कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की।

बॉलीवुड की चुप्पी से खफा हुए लोग

लेकिन कुछ दिनों पहले तक #alleyesonrafah ट्रेंड को सपोर्ट करने वाले बॉलीवुड सेलेब इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। अभी तक किसी सेलेब ने इस घटना पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। जिससे सोशल मीडिया यूजर्स काफी खफा है और उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दूसरे देशों के मुद्दे पर बढ़-चढ़कर अपनी राय रखने वाले ये सेलेब अपने ही देश के मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं। आखिर इन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास कब होगा।

https://twitter.com/krishna_aditya8/status/1800144638231359505

https://twitter.com/Catchysac/status/1800144806846611508

लोग इसलिए भी नाराज है कि क्योंकि बॉलीवुड सेलेब के पास पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने का समय है और ये लोग मोदी जी को भी पीएम बनने की बधाई दे रहे हैं

लेकिन आम लोगों की मौत पर कोई कुछ नहीं बोल रहा, जबकि इस घटना में कई मासूम बच्चों की भी मौत हो गई है।

कंगना के थप्पड़ कांड पर भी थे चुप

वैसे इससे पहले कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर भी सेलेब्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था, जिसके बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इनको जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।

kangana-ranaut-slap

ये भी पढ़ें-

‘थप्पड़ कांड’ पर बॉलीवुड की चुप्पी से भड़कीं कंगना रनौत, जमकर सुनाई खरी-खोटी

थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने शेयर किया VIDEO, कहा- पंजाब को कौन संभालेगा?

- Advertisement -spot_img