HomebreakingnewsTOP NEWS: BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, बोले- ठोकूंगा एक्स्ट्रा...

TOP NEWS: BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, बोले- ठोकूंगा एक्स्ट्रा टैरिफ. इस बात पर भड़के

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को दी खतरनाक धमकी, बोले- ठोकूंगा एक्स्ट्रा टैरिफ

Donald Trump On BRICS Country: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जारी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बीच अमेकरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को बड़ी धमकी दी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी के खिलाफ नीति का सर्मथन करने वाले ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ (Tariff ) लगाने का फैसला किया है।

BRICS समिट में ईरान पर अमेरिका और इजरायली हमलों की निंदा की गई। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका विरोधी देशों पर एक्स्ट्रा टैरिफ ठोकूंगा।

 

Top News, bhopal news, breaking news, Breaking News Today, cg news, mp news, MP Weather, national news,Raja Raghuvanshi Murder Case, Ahmedabad Plane Crash, Israel Iran War, Top News Today, PM Modi,
Breaking News Today

17वें BRICS सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- पहलगाम आतंकी हमला इंसानियत पर चोट

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में रविवार को हुए 17वें BRICS सम्मेलन में सदस्य देशों ने 31 पेज और 126 पॉइंट वाला एक जॉइंट घोषणा पत्र जारी किया।

इसमें पहलगाम आतंकी हमले और ईरान पर इजराइली हमले की निंदा की गई।

इससे पहले 1 जुलाई को भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की मेंबरशिप वाले QUAD (क्वाड) ग्रुप के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी पहलगाम हमले की निंदा की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर चोट है।

आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए, सुविधा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने एक नई विश्व व्यवस्था की मांग उठाई।

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से सड़कें ब्लॉक, हिमाचल में बादल फटने से बाढ़

पिछले कई दिन से पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश से हाहाकार मचा है।

वहीं मैदानी इलाकों दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

दक्षिण भारत के राज्यों में भी भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है।

अगले 6-7 दिन उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी भारत में भारी बारिश होने की संभावना है।

MP में दिव्यांग कोटे पर बड़ा फर्जीवाड़ा: उच्च शिक्षा विभाग ने दिए हैं जांच के आदेश

मध्य प्रदेश में दिव्यांग कोटे के तहत हुई सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

इस मामले के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 100 कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग कोटे के तहत नियुक्त 17 कॉलेजों के प्राध्यापकों पर जांच की तलवार लटक रही है।

MP भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौतः अयोध्या दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहा था परिवार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।

MP में आज से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी मूंग और उड़द की खरीदी, 3.70 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

मध्य प्रदेश सरकार आज, 7 जुलाई 2025 से ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करने जा रही है।

मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द का 7,400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

प्रदेश के 37 जिलों से लगभग 3 लाख 70 हजार किसानों ने इसके लिए पंजीयन कराया है।

कुल 9 लाख 77 हजार 400 हेक्टेयर रकबे पर यह खरीदी होगी।

यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उनकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

MP में 9 आईएएस के ट्रांसफर, राजेश राजौरा की जगह नीरज मंडलोई होंगे मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) का पदभार भी शामिल है।

डॉ. राजेश कुमार राजौरा की जगह नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री का एसीएस पदस्थ किया गया है।

संजय दुबे को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि संजय शुक्ल को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है।

MP Board Second Exam: 10वीं व 12वीं की दूसरी परीक्षा में विद्यार्थियों को मिलेंगे आठ बोनस अंक

MP Board Second Exam : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की द्वितीय परीक्षा में विद्यार्थियों को कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी के कारण बोनस अंक दिए जाएंगे।

गणित और भौतिकी के प्रश्नपत्रों में त्रुटियों के कारण विद्यार्थियों को आठ बोनस अंक मिलेंगे।

इसके अलावा, जीरो और 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की कॉपी दोबारा चेक की जाएगी।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Report: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा अलर्ट जारी किया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 7 जुलाई को छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img