छत्तीसगढ़ के पूर्व मूख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने मारा छापा
Bhupesh Baghel ED Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व मूख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर शुक्रवार अल सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा है।
यह रेड छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर किया जा रहा है।
ईडी ने इससे पहले भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले कारोबारी के घर छापा मारा था।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है।
शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दविश दी है।
इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है।
बिहार में बिजली गिरने से 24 घंटे में 17 मौतें: हिमाचल में ₹1200 करोड़ का नुकसान
बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 1200 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
एक दिन के ब्रेक के बाद अमरनाथ यात्रा शुक्रवार फिर से शुरू कर दी गई है।
मौसम विभाग ने राजस्थान, दक्षिण कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट है।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को पहली से 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
भारत में रूसी महिला बच्चे के साथ लापता: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को लुकआउट नोटिस जारी करने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बच्चे की कस्टडी से जुड़े एक अनोखे केस में एक रूसी महिला के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
महिला 7 मई से बच्चे को लेकर गायब है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से दोनों को ढूंढने का आदेश दिया है।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि रूसी महिला विक्टोरिया देश छोड़कर नहीं जानी चाहिए।
कोर्ट ने मां और बच्चे को ढूंढकर, बच्चे को उसके भारतीय पिता सैकत बसु को सौंपने का आदेश दिया।
कोर्ट को बताया गया कि रूसी महिला और बच्चा जंगल में गायब हो गए हैं।
सैकत और उनके परिवार को शक है कि विक्टोरिया भारत की जासूसी करके रूस लौटना चाह रही थी।
वह 2019 से भारत में रह रही है। वह एक्स-1 वीजा पर भारत आई थी।
अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी
US Declared TRF Terrorist Organization: अमेरिका ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है।
अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया है।
द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरफ ने ही 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) की जिम्मेदारी ली थी।
द रेजिस्टेंस फ्रंट पाकिस्तानी स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा का ही मुखौटा संगठन है और कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है।
पहलगाम की बैसरन घाटी में इस साल 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने टारगेट किलिंग करते हुए 25 हिंदू पर्यटकों समेत 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- ‘जांच समिति ने निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं दिया’
दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक निवास पर जले हुए कैश मिलने के बाद विवादों में फंसे इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा (Yashwant Verma) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में याचिका दायर की है.
उन्होंने इन-हाउस जांच समिति की उस रिपोर्ट को चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ “गंभीर सबूत” होने का उल्लेख किया गया था, जिसके आधार पर तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने महाभियोग की सिफारिश की थी.
जस्टिस वर्मा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का उचित अवसर नहीं दिया गया.
जस्टिस वर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि यह रिपोर्ट एक पूर्वनियोजित और पूर्वाग्रह से प्रभावित प्रक्रिया का परिणाम है, जिसमें न केवल उन्हें न्यायिक अवसर से वंचित किया गया, बल्कि उनके संवैधानिक अधिकारों का भी उल्लंघन हुआ है.
यह याचिका उस समय प्रस्तुत की गई है जब संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ होने वाला है और सरकार महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली के 20 स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, मौके पर फायर विभाग और पुलिस की टीम
दिल्ली में आज फिर से 20 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी(Bomb Threat) मिली है.
इनमें पश्चिम विहार का एक स्कूल और रोहिणी सेक्टर तीन का अभिनव पब्लिक स्कूल शामिल हैं.
इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है.
सूचना मिलते ही फायर विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और स्कूल परिसरों की जांच शुरू कर दी है.
MP: छतरपुर में पानी में डूबा गांव, 15 लोगों का रेस्क्यू: टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी, मऊगंज में स्कूल बंद
मानसून ट्रफ और डिप्रेशन की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बाढ़ के हालात हैं।
छतरपुर-टीकमगढ़ में कई गांव पानी में डूबे हैं।
शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा पानी गिरा।
खजुराहो में 6 इंच, नौगांव में 5.2 इंच बारिश हुई।
सतना में 5.7 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।


