PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी (वाराणसी) के दौरे पर पहुंचे।
यह उनके तीसरे कार्यकाल में काशी का तीसरा दौरा था।
इस दौरान उन्होंने 52 नए प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 2,200 करोड़ रुपए है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव को समर्पित किया
पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मृतकों के परिवारों से सिंदूर का बदला लेने का वचन दिया था, जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरा हुआ। उन्होंने कहा,
- बेटियों के सिंदूर का बदला: पीएम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में बेटियों के सिंदूर का अपमान हुआ था, जिसका बदला लेने का वचन उन्होंने पूरा किया।
- महादेव को समर्पित: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पीएम ने बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद का परिणाम बताया और इसे उनके चरणों में समर्पित किया।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के… pic.twitter.com/HsTjLfsD30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
पाकिस्तान को चेतावनी: “मिसाइलें तबाह कर देंगी”
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा,
- आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख: पीएम ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलती की, तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।
- स्वदेशी हथियारों की ताकत: पीएम ने ब्रह्मोस मिसाइल, स्वदेशी ड्रोन, और एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन हथियारों ने भारत के हर दुश्मन के मन में डर पैदा कर दिया है।
- यूपी में ब्रह्मोस निर्माण: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइलों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इससे न केवल यूपी का औद्योगिक विकास होगा, बल्कि भारतीय सेना की ताकत भी बढ़ेगी।
- आत्मनिर्भर भारत: पीएम ने कहा कि स्वदेशी हथियारों ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया के सामने साबित किया है।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, स्वदेशी मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। खासकर हमारी ब्रह्मोस मिसाइलें, इनकी दहशत भारत… pic.twitter.com/1p9zI4GM0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
भारत का रूद्र रूप
- पीएम ने कहा कि शिव का अर्थ कल्याण है, लेकिन जब आतंक और अन्याय सामने आता है, तो शिव रूद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत का यही रूद्र रूप दुनिया ने देखा।
- पाताल में भी नहीं बचेगा: पीएम ने चेतावनी दी कि भारत पर हमला करने वाला कोई भी दुश्मन पाताल में भी नहीं बचेगा।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।”
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/yc8Bjrm0y4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
कांग्रेस-सपा पर निशाना: “ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा”
पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा,
- कांग्रेस की आलोचना: पीएम ने कांग्रेस पर ऑपरेशन सिंदूर को “तमाशा” कहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बेटियों के सिंदूर और सेना के पराक्रम का अपमान है।
- सपा का वोटबैंक की राजनीति: पीएम ने सपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तो आतंकियों को क्लीनचिट देते थे और उनके मुकदमे वापस लेते थे। अब आतंकियों के मारे जाने पर उन्हें दुख हो रहा है।
- पाकिस्तान का दुख और विपक्ष का रोना: पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के कई एयरबेस “ICU में पड़े हैं,” लेकिन कांग्रेस और सपा आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन… pic.twitter.com/imMG48xfaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
किसानों को 20,500 करोड़ की सम्मान निधि
पीएम मोदी ने देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें 20,500 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई।
उन्होंने कहा, “पहले की सरकारें किसानों के नाम पर झूठे वादे करती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने हर वादा पूरा किया है।”
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के विकास का मंत्र है- ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता’। इस महीने केंद्र सरकार ने एक और नई योजना को मंजूर दी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण… pic.twitter.com/Opk3LjTk5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
काली शर्ट पहनकर आए लोगों की एंट्री नहीं
पीएम की जनसभा में काले कपड़े पहनकर आए कुछ लोगों को एंट्री नहीं दी गई।
सपा नेता अजय फौजी ने दावा किया कि उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
“सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन की थी इच्छा”
- बाबा विश्वनाथ को प्रणाम: पीएम ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करें, लेकिन भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए उन्होंने मंच से ही हर हर महादेव कहकर प्रणाम किया।
- भोजपुरी में संबोधन: पीएम ने भोजपुरी में काशी की जनता को “मालिक” कहकर संबोधित किया और कहा कि काशी के हर परिवार को वे प्रणाम करते हैं।
- सावन का महत्व: उन्होंने सावन के महीने में काशी के शिव भक्तों, खासकर यादव समुदाय के जलाभिषेक की तारीफ की और डमरू की आवाज को काशी की गलियों का कोलाहल बताया।
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव 🔱🙏 🚩
श्री नरेन्द्र मोदी जी काशी की पावन धरा पर..pic.twitter.com/YhRxdm8R6A
— 🇮🇳Priya Mishra🇮🇳 🧡🪷🧡 (@Priyaaa_B) August 2, 2025
दिव्यांग क्रिकेटर को व्हीलचेयर भेंट की
उत्तर प्रदेश में बदलाव
- अपराध पर नियंत्रण: पीएम ने कहा कि सपा के शासन में अपराधी बेखौफ थे, लेकिन अब भाजपा सरकार में अपराधियों में डर है।
- निवेश का माहौल: पहले निवेशक यूपी आने से डरते थे, लेकिन अब वे यूपी पर भरोसा कर रहे हैं। यह योगी सरकार और केंद्र की नीतियों का परिणाम है।
PM Modi, PM Modi Varanasi, Congress, PM Modi Kashi, Operation Sindoor, Pakistan, Brahmos missile, Kisan Samman Nidhi, Baba Vishwanath


