HomeTrending Newsकाशी में बोले PM- पाकिस्तान का दुख कांग्रेस-सपा से सहन नहीं हो...

काशी में बोले PM- पाकिस्तान का दुख कांग्रेस-सपा से सहन नहीं हो रहा, उधर आतंक का आका रोता है, इधर ये पार्टियां

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी (वाराणसी) के दौरे पर पहुंचे।

यह उनके तीसरे कार्यकाल में काशी का तीसरा दौरा था।

इस दौरान उन्होंने 52 नए प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 2,200 करोड़ रुपए है।

साथ ही, देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये जारी किए।
बनौली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया और कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा।
उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए उनकी आतंकवाद के प्रति नरम रवैये की आलोचना की। इस लेख में हम इस दौरे के प्रमुख बिंदुओं को विस्तार से समझेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव को समर्पित किया

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मृतकों के परिवारों से सिंदूर का बदला लेने का वचन दिया था, जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरा हुआ। उन्होंने कहा,

  • बेटियों के सिंदूर का बदला: पीएम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में बेटियों के सिंदूर का अपमान हुआ था, जिसका बदला लेने का वचन उन्होंने पूरा किया।
  • महादेव को समर्पित: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पीएम ने बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद का परिणाम बताया और इसे उनके चरणों में समर्पित किया।

पाकिस्तान को चेतावनी: “मिसाइलें तबाह कर देंगी”

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा,

  • आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख: पीएम ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलती की, तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।
  • स्वदेशी हथियारों की ताकत: पीएम ने ब्रह्मोस मिसाइल, स्वदेशी ड्रोन, और एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन हथियारों ने भारत के हर दुश्मन के मन में डर पैदा कर दिया है।
  • यूपी में ब्रह्मोस निर्माण: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइलों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इससे न केवल यूपी का औद्योगिक विकास होगा, बल्कि भारतीय सेना की ताकत भी बढ़ेगी।
  • आत्मनिर्भर भारत: पीएम ने कहा कि स्वदेशी हथियारों ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया के सामने साबित किया है।

भारत का रूद्र रूप

  • पीएम ने कहा कि शिव का अर्थ कल्याण है, लेकिन जब आतंक और अन्याय सामने आता है, तो शिव रूद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत का यही रूद्र रूप दुनिया ने देखा।
  • पाताल में भी नहीं बचेगा: पीएम ने चेतावनी दी कि भारत पर हमला करने वाला कोई भी दुश्मन पाताल में भी नहीं बचेगा।

कांग्रेस-सपा पर निशाना: “ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा”

पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा,

  • कांग्रेस की आलोचना: पीएम ने कांग्रेस पर ऑपरेशन सिंदूर को “तमाशा” कहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बेटियों के सिंदूर और सेना के पराक्रम का अपमान है।
  • सपा का वोटबैंक की राजनीति: पीएम ने सपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तो आतंकियों को क्लीनचिट देते थे और उनके मुकदमे वापस लेते थे। अब आतंकियों के मारे जाने पर उन्हें दुख हो रहा है।
  • पाकिस्तान का दुख और विपक्ष का रोना: पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के कई एयरबेस “ICU में पड़े हैं,” लेकिन कांग्रेस और सपा आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं।

किसानों को 20,500 करोड़ की सम्मान निधि

पीएम मोदी ने देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें 20,500 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई।

उन्होंने कहा, पहले की सरकारें किसानों के नाम पर झूठे वादे करती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने हर वादा पूरा किया है।”

काली शर्ट पहनकर आए लोगों की एंट्री नहीं

पीएम की जनसभा में काले कपड़े पहनकर आए कुछ लोगों को एंट्री नहीं दी गई

सपा नेता अजय फौजी ने दावा किया कि उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

“सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन की थी इच्छा”

  • बाबा विश्वनाथ को प्रणाम: पीएम ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करें, लेकिन भक्तों को असुविधा न हो, इसलिए उन्होंने मंच से ही हर हर महादेव कहकर प्रणाम किया।
  • भोजपुरी में संबोधन: पीएम ने भोजपुरी में काशी की जनता को “मालिक” कहकर संबोधित किया और कहा कि काशी के हर परिवार को वे प्रणाम करते हैं।
  • सावन का महत्व: उन्होंने सावन के महीने में काशी के शिव भक्तों, खासकर यादव समुदाय के जलाभिषेक की तारीफ की और डमरू की आवाज को काशी की गलियों का कोलाहल बताया।

दिव्यांग क्रिकेटर को व्हीलचेयर भेंट की

स्पोर्ट्स व्हीलचेयर: पीएम ने दिव्यांग क्रिकेटर संतोष कुमार पांडेय को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर दी और उनकी पीठ थपथपाकर हौसला बढ़ाया। यह क्षण भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा।
पीएम मोदी के काशी दौरे में विकास, किसान हित और राष्ट्र सुरक्षा पर जोर दिया गया।

उत्तर प्रदेश में बदलाव

  • अपराध पर नियंत्रण: पीएम ने कहा कि सपा के शासन में अपराधी बेखौफ थे, लेकिन अब भाजपा सरकार में अपराधियों में डर है।
  • निवेश का माहौल: पहले निवेशक यूपी आने से डरते थे, लेकिन अब वे यूपी पर भरोसा कर रहे हैं। यह योगी सरकार और केंद्र की नीतियों का परिणाम है।

PM Modi, PM Modi Varanasi, Congress, PM Modi Kashi, Operation Sindoor, Pakistan, Brahmos missile, Kisan Samman Nidhi, Baba Vishwanath

- Advertisement -spot_img