कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को रिलीज होगी
Udaipur Files Released on 8 August: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ अब 8 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म का विषय उस दिन की दर्दनाक घटना पर आधारित है, जब 28 जून 2022 को कन्हैयालाल (Kanhaiyalal murder case) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यश ने फिल्म की रिलीज को लेकर बताया कि फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाई कोर्ट की रोक के बाद यह तारीख बदल गई।
अब, 8 अगस्त को फिल्म रिलीज होने जा रही है। यश ने फिल्म के विरोध को लेकर कहा कि कुछ संगठन इसे धर्म या समुदाय के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है।
यश ने यह भी कहा कि वह तब तक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित नहीं करेंगे, जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलती।
जम्मू में CRPF गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी: 3 जवानों की मौत, 5 गंभीर
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह 10:30 बजे CRPF जवानों की बंकर गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। प्रशासन के मुताबिक, 5 जवानों की हालत गंभीर है।
CRPF के अफसरों के अनुसार, ‘गाड़ी जवानों के एक दल को ले जा रहा था, जो सड़क से फिसलकर खड़ी ढलान से नीचे खाई में जा गिरा।
2 शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई घायल जवानों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
Udhampur:
Disturbing to receive the news of a road accident involving a CRPF vehicle in the Kandva–Basantgarh area. The vehicle was carrying several brave jawans of the CRPF.I have just now spoken to DC Ms. Saloni Rai, who is personally monitoring the situation and keeping me…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 7, 2025
जम्मू-कश्मीर: ‘Operation Akhal’ में बड़ा एक्शन, 3 आतंकी ढेर, 9 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों का ‘ऑपरेशन अखल’ लगातार जारी है।
शुक्रवार से शुरू हुए इस बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियान में अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
वहीं इस मुठभेड़ में सेना के 9 जवान भी घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में ऑपरेशन अखल में अब तक 3 आतंकी ढेर, सेना के 9 जवान घायल#JammuKashmir #IndianArmy #terrorists #OperationAkhal #Encounter #KULGAMENCOUNTER #Kulgam #War2 #BreakingNews pic.twitter.com/Rb8dl3AdX2
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 7, 2025
यह ऑपरेशन अब चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। सुरक्षा बलों ने कुलगाम के घने जंगल वाले अखल इलाके में आतंकियों को घेर रखा है।
शनिवार को तीन आतंकियों को मार गिराया गया जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा से था।
तीसरे दिन यानी रविवार को भी तलाशी अभियान के दौरान और आतंकियों को मार गिराया गया।
भारत पर टैरिफ बढ़ाकर ट्रम्प बोले- अभी बहुत कुछ बाकी: भारत पर अब तक 50% टैरिफ का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।
उन्होंने बुधवार रात पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, अभी सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है। बहुत सारे सेकेंडरी सैंक्शंस आने वाले हैं।
ट्रम्प ने भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लागू करने को लेकर पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया।
भारत पर टैरिफ बढ़ाकर ट्रम्प बोले- अभी बहुत कुछ बाकी: भारत पर अब तक 50% टैरिफ का ऐलान#DonaldTrump #TrumpTariffs #USIndia #PMModi #TradeWar #IndiaUSTrade #America
Russian Oil | Farmers | Trump’s 50% | Indians | The USA | pic.twitter.com/a3GuElPJsn— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 7, 2025
ट्रम्प से पूछा गया था कि अमेरिका ने भारत पर ही क्यों सख्ती की, जबकि चीन जैसे और देश भी रूस से तेल खरीद रहे हैं।
भारत पर अब कुल अमेरिकी टैरिफ 50% हो गया है। ट्रम्प ने बुधवार को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर 25% टैरिफ बढ़ा दिया। बढ़ा हुआ टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।
आज से भारत पर 25% टैरिफ लागू हो गया है। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि रूसी तेल खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है।
ट्रंप का नाम लिए बिना बोले पीएम मोदी- किसानों-पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं
PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ का जिक्र किए बिना कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।
PM मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा– ‘मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।’
PM मोदी का यह बयान अमेरिका के भारत पर 50% टैरिफ के ऐलान के एक दिन बाद आया।
दरअसल अमेरिका भारत के एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में अपनी शर्तों के साथ एंट्री चाहता है।
कई दौरों की मीटिंग के बाद भारत इस पर तैयार नहीं है।
भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज, यानी 7 अगस्त से 25% टैरिफ लगेगा।
वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।
इससे भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे। उनकी मांग कम हो सकती है। वहां के इंपोर्टर्स अन्य देशों से सामान मंगा सकते हैं।
जस्टिस यशवंत वर्मा को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कैश कांड (cash scandal)से संबंधित मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा (Yashwant Verma)की याचिका को खारिज कर दिया है।
जस्टिस वर्मा ने जांच प्रक्रिया की वैधता को चुनौती देते हुए सीजेआई द्वारा उन्हें हटाने की सिफारिश पर सवाल उठाया था।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जांच समिति ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया है।
जस्टिस यशवंत वर्मा को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका#YashwantVarma #CashKand #SupremeCourt #Delhi #DelhiNews #JusticeVarma #BreakingNews
Judiciary | Yashwant Varma | Delhi HC | pic.twitter.com/tWq3h6ZMa9— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 7, 2025
जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने यह भी कहा कि जस्टिस वर्मा का आचरण विश्वास पैदा नहीं करता, इसलिए उनकी याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता।
CG Maoist Surrender: 24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
बस्तर संभाग के मांड डिविजन में 9 माओवादियों ने सरकार के पुणर्वास योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
इसमें से 6 माओवादियों पर 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
इन सभी माओवादियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
साथ ही सभी को 50 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी गई।
MP में बारिश रुकी-गर्मी का पारा चढ़ा: अगस्त का पहला सप्ताह सूखा बीता
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं होने से मध्यप्रदेश में अगस्त का पहला सप्ताह सूखा निकल गया।
अगले 4 दिन तक भारी बारिश होने के आसार भी नहीं है। 10 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर होगी।
बुधवार को शिवपुरी में ही हल्की बूंदाबांदी हुई। दूसरी ओर, छतरपुर के खजुराहो में पारा 35 डिग्री पर पहुंच गया।
ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, उज्जैन, ग्वालियर, दमोह, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, उमरिया में पारा 33 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
वहीं, नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला, सीधी, टीकमगढ़ में 34 डिग्री के पार रहा।
भोपाल में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया।


