HomebreakingnewsTOP NEWS: ट्रम्प का भारत से ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार,...

TOP NEWS: ट्रम्प का भारत से ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार, UP के 24 जिलों में बाढ़

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

ट्रम्प का भारत से ट्रेड डील पर बातचीत से इनकार: बोले- पहले टैरिफ मसला सुलझे, तब होगी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से ट्रेड डील पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है।

ट्रम्प ने कहा कि जब तक टैरिफ विवाद का हल नहीं निकल जाता, बातचीत शुरू नहीं होगी।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत से ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल इसी महीने भारत आने वाला है।

ट्रम्प भारत पर अबतक 50% टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने 30 जुलाई को 25% टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है।

वहीं, 6 अगस्त को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर भारत पर 25% टैरिफ और बढ़ा दिया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा।

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, दो युवकों ने धारधार हथियार से किया ताबड़तोड़ हमला 

Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का वीडियो सामने आया है।

CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी बात पर बहस के बाद आरोपी तैश में आकर क्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी पर टूट पड़ते हैं।

एक आरोपी के हाथ में धारधार हथियार लेकर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है।

घटना से जुड़ा CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

UP के 24 जिलों में बाढ़: बारिश से झारखंड में 431-हिमाचल में 202 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत 10 शहरों में शुक्रवार को तेज बारिश जारी है।

लखनऊ में लगातार बारिश का आज 7वां दिन है। वाराणसी-बिजनौर में 12वीं तक, लखनऊ-जौनपुर में 8वीं तक स्कूल बंद हैं।

राज्य के 24 जिलों के 1245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 360 मकान ढह चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में 450 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। इनमें नेशनल हाईवे 305 और 5 शामिल हैं।

राज्य में अब तक (20 जून से 7 अगस्त तक) बारिश की जुड़ी घटनाओं में 202 लोगों की मौत हो चुकी है। झारखंड में यह आंकड़ा 431 है।

बिहार के मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। यहां चंडिका स्थान मंदिर में 6 फीट पानी भरने के बाद उसे बंद किया गया। बेगूसराय में बाढ़ के कारण 118 स्कूल अगले आदेश तक बंद हैं। खगड़िया में 32 और वैशाली में भी 80 स्कूल बंद हैं।

सिनेमाघरों में आज रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स’, दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है.

यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है, याचिका आरोपी जावेद मोहम्मद द्वारा दायर की गई थी.

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता यह साबित करने में असफल रहा है कि फिल्म की रिलीज पर रोक न लगाने से उसे कितनी अपूरणीय क्षति होगी.

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है, इसलिए इसे रोकने का कोई औचित्य नहीं है.

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कोई वैध कारण नहीं है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फिल्म 8 अगस्त को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रिलीज होगी.

गाजा सिटी पर कब्जा करेगा इजराइल: 75% गाजा पट्टी पर पहले से इजराइली सेना का कब्जा

इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में मौजूद गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इजराइली सेना को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।

फैसले के लिए कैबिनेट ने 10 घंटे तक चर्चा की है।

बैठक करीब 10 घंटे चली और उसके बाद नेतन्याहू के कार्यालय से सुबह-सुबह एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि कैबिनेट के ज्यादातर सदस्य इस योजना के पक्ष में थे।

इस योजना का मकसद गाजा शहर में उन इलाकों में घुसना है जहां हमास के कब्जे में अभी भी कई बंधक होने की आशंका है। ये वो इलाके हैं जहां अब तक इजराइली सेना ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं की है।

इजराइली सेना (IDF) का कहना है कि गाजा के लगभग 75 प्रतिशत हिस्से पर उसका नियंत्रण है। गाजा पट्टी उस 25% इलाके में है, जो IDF के कब्जे में नहीं हैं।

इससे पहले नेतन्याहू ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे की बात कही थी, लेकिन इस बयान में केवल गाजा सिटी का जिक्र है।

मध्य प्रदेश में 7 दिन से बारिश नहीं, दिन और रात का तापमान बढ़ा

मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन बारिश नहीं हुई है। इसके कारण दोपहर और रात का तापमान बढ़ा है।

गुरुवार को 10 से ज्यादा जिलों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसा ही दौर शुक्रवार को भी बना रहेगा। कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, अब तक प्रदेश में 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश का 77 प्रतिशत है।

जून-जुलाई में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अब तक 37 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें भी पूर्वी हिस्सा जैसे- जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग ठीक है।

इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। इंदौर संभाग के 8 में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां 13 इंच से कम पानी गिरा है। सिर्फ अलीराजपुर और झाबुआ में ही 20 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। दू

सरी ओर, ग्वालियर में सबसे ज्यादा 35 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कुल बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। जबलपुर और भोपाल की तस्वीर भी बेहतर है।

- Advertisement -spot_img