Homeएंटरटेनमेंटगांधी परिवार पर जमकर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- 6 सितंबर को खुलेगी...

गांधी परिवार पर जमकर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- 6 सितंबर को खुलेगी इनकी काली करतूतें; देखें VIDEO

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

25 जून को पूरा देश आपातकाल की 50वीं बरसी मना रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP की नवनिर्वाचित सासंद कंगना रनौत ने भी आज सुबह अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट अनाउंस की।

फिल्म में आपातकाल (इमरजेंसी) के उन अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा जिस पर पहले कभी बात नहीं हुई।

कंगना ने साधा- गांधी परिवार पर निशाना
फिल्म तो 6 सितंबर को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले ही कंगना राहुल गांधी और गांधी परिवार पर जमकर बरसीं और मीडिया के सामने खूब खरी-खोटी सुनाई। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

6 सितंबर को खुलेंगी काली करतूते
वीडियो में कंगना मीडिया से बात करते हुए कह रही हैं कि “ये जो आज हमारी संसद में संविधान की किताब उठा रहे हैं, चिल्ला रहे हैं और नौटंकी कर रहे हैं। इनकी काली करतूतें 6 सितंबर को खुलेगी।”

इनकी वजह से घर-जूलरी सब गिरवी रखना पड़ा
आगे कंगना कहती हैं- ‘ये फिल्म ना बने इसके लिए मुझे कई दिक्कतें सहनी पड़ी और कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म रुकवा दी गई, मेरे फंड्स रोक दिए गए।
मैनें अपना घर गिरवी रखा, अपनी सारी जूलरी गिरवी रखकर इस फिल्म को पूरा किया है।’

ये भी पढ़ें-  ‘थप्पड़ कांड’ पर बॉलीवुड की चुप्पी से भड़कीं कंगना रनौत, जमकर सुनाई खरी-खोटी

नकार नहीं सकते इस फिल्म को
वीडियो में कंगना ने ये भी कहा कि राजीव गांधी ने जो बुक लॉन्च की है और जो ऑथिटिंक मटेरियल मुझे इनकी फैमिली से मिला है, उसी आधार पर मैं सारा सच सामने लाऊंगी और इनके काले चिट्ठे खोलूंगी। वो इस फिल्म को नकार नहीं सकते हैं।

इस हरकत से नाराज हुईं कंगना
बीते रोज संसद में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे थे तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई सांसदों ने संविधान की कॉपी पीएम को दिखाई थी। जिस पर काफी विवाद भी हुआ। कंगना ने इस बात का भी जिक्र किया।

आज का दिन काला धब्बा- कंगना
संसद के बाहर कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज का दिन काले धब्बे की तरह है। आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा था। इन्होंहे ही लोगों को भटकाया था, एक ये परिवार है जिसने इस देश को बाप दादा की जागीर समझ रखा है।”

बता दें कि बीते रोज ही कंगना रनौत ने सांसद के रूप में संसद में शपथ ली है। बात करें कंगना की फिल्म इमरजेंसी की तो कंगना ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में कंगना खुद इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। फिल्म को बनने में काफी वक्त लग गया और इसकी रिलीज डेट भी कई बार पोस्टपोन हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब 13 साल बाद कंगना रनौत से मिले चिराग पासवान, ऐसा था रिएक्शन

- Advertisement -spot_img