HomebreakingnewsTOP NEWS: अमेरिका में शटडाउन लागू-सरकारी काम ठप, राजस्थान में भारी बारिश...

TOP NEWS: अमेरिका में शटडाउन लागू-सरकारी काम ठप, राजस्थान में भारी बारिश में रावण के पुतले बहे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

अमेरिका में शटडाउन लागू: सरकारी काम ठप, बिना सैलरी छुट्टी पर भेजे जाएंगे साढ़े 7 लाख कर्मचारी

अमेरिकी में शटडाउन लागू हो गया है। इससे सरकारी कामकाज ठप हो गया है।

अब सरकार के पास अपने कर्मचारियों की सैलरी और खर्च के लिए पैसा नहीं होगा।

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सीनेट से फंडिंग बिल को पास नहीं करा पाए। यह 2019 के बाद पहला सरकारी शटडाउन है।

मंगलवार देर रात बिल पर वोटिंग हुई। बिल के समर्थन में 55 और विरोध में 45 वोट पड़े। इसे पास कराने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी।

ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को विपक्षी डेमोक्रेट्स सांसदों का समर्थन जरूरी था। लेकिन डेमोक्रेट्स ने बिल के खिलाफ वोट किया।

100 सदस्यों वाली सीनेट में 53 रिपब्लिकन, 47 डेमोक्रेट और 2 निर्दलीय सांसद हैं। दोनों ने बिल के समर्थन में वोटिंग की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती

Mallikarjun Kharge Health: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई है।

उन्हें बेंगलुरु के एमएस रामैया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

खरगे को बीती रात से बुखार है। वे अभी डॉक्टर की निगरानी में हैं और जल्द ही हेल्थ रिपोर्ट भी आ सकती है।

कांग्रेस नेता ने बताया कि खरगे को मंगलवार (30 सितंबर) से ही बुखार है और पेट दर्द की भी शिकायत है।

इसी वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि वे फिलहाल ठीक हैं और किसी तरह की गंभीर दिक्कत नहीं है।

राजस्थान में भारी बारिश, जयपुर में रावण के पुतले बहे

देशभर से मानसून मंगलवार को खत्म हो गया, लेकिन बारिश का दौर जारी है।

राजस्थान में बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट है। कल जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।

जयपुर के इलाकों में 2 से 3 फीट पानी भर गया। दशहरा पर रावण दहन के लिए तैयार पुतले भी पानी में बहते दिखे।

कोटा में 221 फीट ऊंचा रावण का पुतला भीग गया। दावा है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला है।

मौसम विभाग ने राजस्थान में दशहरे के दिन, 2 अक्टूबर को भी तेज बरसात की आशंका जताई है।

IMD ने बताया कि बारिश का दौर अक्टूबर से दिसंबर तक जारी रहेगा।

अक्टूबर में सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भी मानसून के बाद सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

शराबी ड्राइवर ने बस दुर्गा पंडाल में घुसाई, 13 घायल: 5 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में जा घुसी।

पंडाल में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। सभी को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

यहां से बस ड्राइवर प्रदीप मिश्रा समेत 5 को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

इनमें से तीन को देर रात दो बजे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।

बाकी 8 को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

कलेक्टर और एसपी रात में ही मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

MP में अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट: अक्टूबर में एमपी में बरसात के साथ गर्मी-सर्दी का दौर

मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन हल्की बारिश होने का अनुमान है। दशहरे के दिन भी बारिश का अलर्ट है। हालांकि, बुधवार को भोपाल में सुबह से धूप खिली है।

वहीं, अब तक 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा।

इस बार सितंबर में भी बारिश का कोटा पूरा हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अक्टूबर में बारिश, गर्मी और ठंड का ट्रेंड रहा है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 39 डिग्री तक पहुंच चुका है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ बारिश भी हुई है।

इससे पहले मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई।

- Advertisement -spot_img