हरियाणा IPS सुसाइड, राहुल गांधी IAS की पत्नी से मिले: 7 दिन बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है।
हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह ओम प्रकाश सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
ओमप्रकाश सिंह 1991 बैच के आईपीएस हैं। उनका इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है।
इधर, दिवंगत IPS अफसर की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं।
सरकार ने पहले ही बिजारणिया को हटा लिया था। उन्हें कहीं पोस्टिंग भी नहीं दी गई है।
आज सुबह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे। उनका काफिला IAS अमनीत के सरकारी आवास पर पहुंच गया है।
वह IPS पूरन कुमार के परिवार से मिल रहे हैं। उनके साथ हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा भी मौजूद हैं।
दोपहर डेढ़ बजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शोक जताने आने वाले हैं।
ट्रम्प बोले- भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे।
इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ देखते हुए पूछा- ऐसा है न?
उन्होंने यह बयान मिस्र के शर्म अल-शेख में हुई गाजा पीस समिट के दौरान दिया।
सवाल पूछने के बाद ट्रम्प और मंच पर मौजूद बाकी नेता हंसने लगे।
इसके अलावा ट्रम्प ने भारत को महान देश और पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन्हें अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा,
भारत एक महान देश है, उसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, जिन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान अब अच्छे से साथ रहेंगे।
ट्रम्प का यह बयान भारत और पाकिस्तान में मई में हुए संघर्ष को रुकवाने के दावों के बीच आया है।
बिहार इलेक्शन 2025: सीट शेयरिंग पर तनातनी, नीतीश ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं।
जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि, आज शाम को NDA की जॉइंट पीसी हो सकती है
इस बीच सीएम नीतीश ने आज 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग बुलाई है।
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे हैं।
इससे पहले न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार खुश हैं। वो NDA के लिए प्रचार करेंगे।’
संभावना जताई जा रही है कि विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद आज यानी मंगलवार को पटना आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
बताया जाता है कि इनमें से कई सीटें पहले लोजपा (रामविलास) के खाते में दी गई थीं, जिससे जदयू असंतुष्ट है।
नीतीश कुमार चाहते हैं कि जिन इलाकों से उनकी पार्टी परंपरागत रूप से मजबूत रही है, वहां से उम्मीदवार वही पार्टी उतारे।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों को किया ढेर
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सोमवार शाम सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना के अनुसार, यह मुठभेड़ माचिल और दुदनियाल इलाकों में हुई।
सोमवार शाम को संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने करीब शाम 7 बजे गोलीबारी शुरू की।
क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सेना संदिग्ध जगहों की जांच कर रही है।
अभी यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादियों का किसी बड़े हमले या संगठन से क्या संबंध था।
टीम इंडिया का 2-0 से क्लीन स्वीप: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।
दिल्ली टेस्ट में भारत को 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने तीन विकेट पर हासिल कर लिया।
केएल राहुल ने चौका लगाकर जीत दिलाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीती है।
एक दिन पहले फॉलो ऑन खेल रही वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में भारत ने 518 और वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए।
भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली थी।
भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 और यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए।
खरीदारी का शुभ योग पुष्य नक्षत्र आज और कल: जानें 2 दिन के शुभ मुहूर्त
इस साल दिवाली के पहले पुष्य नक्षत्र दो दिन (14 और 15 अक्टूबर) रहेगा।
आज मंगलवार होने से मंगल पुष्य के साथ सिद्धि योग भी है।
वहीं कल बुध पुष्य के साथ साध्य योग भी रहेगा। ये समय खरीदारी और निवेश के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
अगर आप किसी वजह से इस योग में खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, तो दिवाली (20 अक्टूबर) तक और भी शुभ मुहूर्त हैं।
इनमें आप सोना, खाता-बही, नई बीमा योजनाएं, बैंक एफडी, धान, खाद-बीज, पशुओं का क्रय-विक्रय, धार्मिक वस्तुएं और रत्न आदि की खरीदारी कर सकते हैं।


