HomebreakingnewsTOP NEWS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ODI में 9 विकेट से...

TOP NEWS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ODI में 9 विकेट से हराया, रोहित-कोहली ने कर दिया कमाल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित की सेंचुरी-कोहली का रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा की सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया।

इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

मिचेल मार्श ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।

जवाब में भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित ने वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई।

विराट कोहली पारी में 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

उन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

कोहली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं।

Bihar Elections 2025: बिहार में गृहमंत्री अमित शाह की आज 3 आम सभाएं

गृहमंत्री अमित शाह की शनिवार को खगड़िया, मुंगेर और बिहारशरीफ में आम सभाएं हैं।

इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राजद-कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा- ‘2005 में मेरे पिता रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी। तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया।’उन्होंने कहा कि आरजेडी आज भी मुस्लिम सीएम बनाने के लिए तैयार नहीं है।

Bihar Elections 2025: खगड़िया में कैंसल हुई तेजस्वी यादव की रैली, बोले- ‘यहां तानाशाही है’

तेजस्वी यादव की आज खगड़िया में सभा होनी थी। इसे रद्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने उनके हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी।

दरअसल संसारपुर खेल मैदान में हेलिपैड बना है। केंद्रीय गृहमंत्री की भी उसी इलाके में सभा है।

संसारपुर खेल मैदान में होने वाली सभा रद्द होने पर तेजस्वी ने कहा कि ये तानाशाही है।

तेजस्वी की 3 और सभाएं होनी है अभी ये साफ नहीं है कि ये कार्यक्रम होंगे या कैंसिल होंगे।

महाराष्ट्र डॉक्टर सुसाइड केस: मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार- 4 पेज का सुसाइड नोट मिला

महाराष्ट्र के सातारा में फलटण के होटल में सुसाइड करने वाली डॉक्टर का सुसाइड केस में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है।

पुलिस ने डॉक्टर के मकान मालिक के बेटे प्रशांत को हिरासत में लिया है।

प्रशांत बांकर पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज है।

डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को सुसाइड किया था। उसने अपने हाथ पर लिखे नोट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मेंटली हेरैस करने का आरोप लगाया है।

हथेली पर सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने का नाम भी लिखा था।

आरोप है कि बदने ने पिछले 5 महीने में 4 बार डॉक्टर का रेप किया। बदने भी आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव बना रहा था।

गोपाल बदने भी रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

CM देवेंद्र फडणवीस ने सतारा के SP को आरोपी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

महिला डॉक्टर बीड जिले की रहने वाली थी और फलटण तहसील के सरकारी अस्पताल में काम करती थी।

पुलिस को 4 पेज का एक और सुसाइड नोट मिला है। जिसमें एक सांसद और उसके दो PA का नाम है।

आरोप है कि ये लोग डॉक्टर पर आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर सांसद ने महिला डॉक्टर को फोन किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रन का टारगेट दिया

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत को 237 रन का टारगेट दिया है।

कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने लगातार तीसरा टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी।

उनकी टीम एक समय 3 विकेट पर 183 रन बना चुकी थी। आखिरी 7 बल्लेबाज 53 रन बनाने में आउट हुए।

भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है।

भारत 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा है। अब टीम पर पहली बार क्लीन स्वीप होने का खतरा भी मंडरा रहा है।

कंगारू वनडे क्रिकेट में भारत को अब तक क्लीन स्वीप नहीं कर सके हैं।

2 दिन पहले 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला 2 विकेट से जीता था।

ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 7 विकेट की जीत मिली थी।

इंदौर में वुमंस वर्ल्ड कप का 5वां मैच; ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका, आज 3 बजे से भिड़ंत

इंदौर के होलकर स्टेडियम में शनिवार को वुमंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा।

यह वर्ल्ड कप सीरीज का 26वां मैच है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

इस मैच के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होगा।

भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मौजूद है।

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अंक के मामले में भारत से आगे है।

इंग्लैंड 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उसका सामना अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से होगा।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका का सामना शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया से है।

अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही तो उसके 11 अंक हो जाएंगे।

जबकि अगर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली तो वह 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी।

MP वेदर: भोपाल, इंदौर-जबलपुर में आज से 4 दिन बदला रहेगा मौसम: आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में कहीं-कहीं आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है।

बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, 26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार है।

कुछ जिलों में दिनभर बादल रहेंगे।

- Advertisement -spot_img