HomebreakingnewsTOP NEWS: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया...

TOP NEWS: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया परिसर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया परिसर

राजस्थान से इस समय की बड़ी खबर आ रही है।

जयपुर में स्थित राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इसके चलते पुलिस परिसर खाली करा लिया है। पुलिस ने पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर रख दिया है।

एटीएस, बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रजिस्ट्रार को धमकी भरा मेल आया था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

धमकी के बाद कोर्ट ने सुनवाई रोक दी गई। मुख्य न्यायाधीश समेत सभी जज और पूरी स्टॉफ बाहर आ गया।

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन बने मंत्री, तेलंगाना के राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Mohammad Azharuddin: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन मंत्री बन गए हैं.

उन्हें तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है.

आज राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वहीं उन्हें मिलाकर अब तेलंगाना सरकार में 16 मंत्री हो गए हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं और अब उन्हें राज्यपाल कोटे से तेलंगाना विधान परिषद के लिए निर्वाचित किया गया था और अब उन्हें मंत्री पद दिया गया है.

बिहार चुनाव- NDA का संकल्प पत्र जारी: KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, 1 करोड़ नौकरी का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।

एनडीए ने 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही महिलाओं को 2 लाख तक की मदद दी जाएगी।

इसके अलावे 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही गरीबों के लिए KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया गया है।

आनेवाले समय में बिहार के 4 शहरों में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।

पटना के होटल मौर्या में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने घोषणा पत्र जारी किया।

मेनिफेस्टो जारी करने के साथ ही सीनियर लीडर चुनाव प्रचार के लिए निकल गए।

संकल्प पत्र के बारे में सम्राट चौधरी ने अकेले मीडिया को सारी जानकारी दी।

RJD का 2 करोड़ रोजगार देने का वादा निकला झूठा! पार्टी के ही उम्मीदवार खेसारी लाल ने खोली पोल

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी नेता और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का बयान चर्चा में हैं।

दरअसल, हाल ही में आरजेडी ने बिहार में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी।

लेकिन अब उनके ही प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने दावे की पोल खोल दी है।

आरजेडी के 2 करोड़ रोजगार पर बड़ा बयान देते हुए खेसारी ने कहा कि अगर हम 2 करोड़ रोजगार नहीं भी देंगे, तो कम से कम 50 लाख रोजगार तो देंगे ही।

कहा कि कम से कम हमारे नेता रोजगार देने की बात तो कर रहे हैं।

कहा कि एनडीए सरकार तो वादे भी नहीं करती, सिर्फ जंगलराज की बात करती है।

वरना, वो हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बात करेंगे वो सिर्फ उन मुद्दों पर बात करेंगे जिनका आपकी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।

PM बोले- पटेल चाहते थे पूरा कश्मीर हमारा हो: नेहरू ने बांटा

PM मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर गुजरात पहुंचे।

उन्होंने नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) पर पुष्पांजलि अर्पित की।

एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ।

पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया।

कश्मीर को अलग संविधान से बांट दिया। कांग्रेस की गलती की आग में देश दशकों तक जलता रहा।

PM ने कहा- कांग्रेस को न केवल अपनी पार्टी और सत्ता, बल्कि गुलाम मानसिकता अंग्रेजों से विरासत में मिली है।

अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन कभी सफल नहीं हुए।

मोदी ने कहा- जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह कांग्रेस ने कर दिया।

कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर वंदे मातरम् के एक हिस्से को हटा दिया।

भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन; दो हजार युवा दौडे़

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल के शौर्य स्मारक पर एकता दिवस का कार्यक्रम हुआ।

इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवान दास सबनानी और पुलिस विभाग के कई अफसर मौजूद थे।

शौर्य स्मारक से लाल परेड ग्राउंड तक करीब दो हजार युवाओं ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

- Advertisement -spot_img