Delhi Blast-terrorist Umar: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आतंकी उमर मोहम्मद के घर को नष्ट कर दिया।
इस कार्रवाई में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया और बताया जा रहा है कि यह एक्शन इतना सटीक था कि आस-पास के घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
#KoilPulwama #Invideo
Security forces have demolished the house of Delhi car blast accused Dr Umar Mohammad in south Kashmir’s Pulwama district
the house was demolished at around 2:30 am with an Improvised Explosive Device (IED) in Koil village of Pulwama.
More Details Awaited pic.twitter.com/sIJTHp4Xbv— OSINT J&K (@OSINTJKL) November 14, 2025
ब्लास्ट की जांच और नई जानकारियां
10 नवंबर को Delhi में हुए भीषण ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
घटना के बाद देश की कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और अब तक कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
अब तक ब्लास्ट से जुड़ी चार संदिग्ध गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है।
इनमें से एक कार फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से बरामद हुई थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी गई।
इस कार का रजिस्ट्रेशन डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर है, जिन्हें पहले ही आतंकवादी साजिश के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
The closest CCTV footage of the Delhi blast pic.twitter.com/008QmGoYrQ
— Gabbar (@GabbbarSingh) November 12, 2025
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद कश्मीर में 600 लोग हिरासत में
दक्षिण और मध्य कश्मीर में 600 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और 500 से ज़्यादा समन्वित छापे मारे गए हैं।
सुरक्षाबलों ने पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, बडगाम और कुपवाड़ा में कार्रवाई की है।
IMA ने लेडी आतंकी डॉ. शाहीन की सदस्यता रद्द की
दिल्ली ब्लास्ट केस के बाद गिरफ्तार डॉ. शाहीन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।
VIDEO | Delhi terror blast: The residence of Dr Umar Nabi, accused in the Red Fort blast, has been demolished in Pulwama, Jammu and Kashmir.#Delhiblast #Pulwama #Terror
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/xJSVxkAZkY
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दोषियों को दी सख़्त सजा की चेतावनी
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की चेतावनी दी है।
सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का एक हिस्सा बताई जा रही है।
एजेंसियों का कहना है कि वे इस मामले से जुड़े हर छोटे-बड़े सुराग पर काम कर रही हैं और जल्द ही और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।


