Homeन्यूजदिल्ली ब्लास्ट: आतंकी उमर के घर को सुरक्षा एजेंसियों ने उड़ाया, अल-फलाह...

दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी उमर के घर को सुरक्षा एजेंसियों ने उड़ाया, अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Delhi Blast-terrorist Umar: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आतंकी उमर मोहम्मद के घर को नष्ट कर दिया।

इस कार्रवाई में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया और बताया जा रहा है कि यह एक्शन इतना सटीक था कि आस-पास के घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

ब्लास्ट की जांच और नई जानकारियां

10 नवंबर को Delhi में हुए भीषण ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

घटना के बाद देश की कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और अब तक कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

अब तक ब्लास्ट से जुड़ी चार संदिग्ध गाड़ियों को जब्त किया जा चुका है।

इनमें से एक कार फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की पार्किंग से बरामद हुई थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी गई।

इस कार का रजिस्ट्रेशन डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर है, जिन्हें पहले ही आतंकवादी साजिश के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद कश्मीर में 600 लोग हिरासत में

दक्षिण और मध्य कश्मीर में 600 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और 500 से ज़्यादा समन्वित छापे मारे गए हैं।

सुरक्षाबलों ने पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, बडगाम और कुपवाड़ा में कार्रवाई की है।

IMA ने लेडी आतंकी डॉ. शाहीन की सदस्यता रद्द की

दिल्ली ब्लास्ट केस के बाद गिरफ्तार डॉ. शाहीन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दोषियों को दी सख़्त सजा की चेतावनी

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की चेतावनी दी है।

सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का एक हिस्सा बताई जा रही है।

एजेंसियों का कहना है कि वे इस मामले से जुड़े हर छोटे-बड़े सुराग पर काम कर रही हैं और जल्द ही और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

- Advertisement -spot_img