Homeएंटरटेनमेंटधर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने खोला राज, बताया क्यों...

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने खोला राज, बताया क्यों हुआ जल्दी में अंतिम संस्कार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Hema Malini Interview Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके अंतिम दिनों और जल्दबाजी में किए गए अंतिम संस्कार को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।

अब यूएई के फिल्म निर्माता हमद अल रियामी ने धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी से हुई एक  मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया है।

इस बातचीत में हेमा ने धर्मेंद्र के आखिरी समय की पीड़ा और अंतिम संस्कार से जुड़े फैसले के पीछे की वजह साझा की है।

Dharmendra, Dharmendra died, Dharmendra last rites, Dharmendra passes away, Bollywood actor Dharmendra, Dharmendra death, Hema Malini, Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Dharmendra crematorium, Dharmendra illness, Dharmendra funeral, Bollywood He-Man, Esha Deol, sunny deol,

‘काश मैं उनके साथ होती’: हेमा का दर्द और अफसोस

हमद अल रियामी के अनुसार, धर्मेंद्र के निधन के तीसरे दिन वह हेमा मालिनी से मिलने गए। हेमा का चेहरा पीड़ा से भरा हुआ था।

कांपती आवाज में हेमा ने कहा, “काश मैं फार्महाउस पर उनके साथ होती, जहां दो महीने पहले मैं उनसे मिली थी। काश मैं उन्हें वहां देख पाती।”

हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र अपने आखिरी दिनों में बेहद दर्द से गुजर रहे थे और उनकी हालत देखना बहुत मुश्किल था।

यही कारण था कि परिवार ने चाहा कि दुनिया उन्हें उस स्थिति में न देखे।

Dharmendra Hema Malini Love Story, Dharmendra Hema Malini Marriage, Dharmendra Love Story, Hema Malini Biography, Bollywood, Dharmendra's Second Marriage, Hema Malini Dharmendra Nikah, Esha Deol, Ahana Deol, Sunny Deol, Prakash Kaur, Dharmendra Wife, dharmendra family, dharmendra net worth, धर्मेन्द्र, dharmendra date of death, धर्मेंद्र देओल, dharmendra news, dharminder death, dharm, jitendra, Dharmendra Hema Malini movies

‘वक्त ने मौका नहीं दिया’: धर्मेंद्र की अधूरी कविताएं

बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने एक और दिलचस्प पहलू साझा किया।

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र खूबसूरत कविताएं लिखा करते थे।

हेमा हमेशा उनसे कहती थीं कि वे अपनी रचनाएं प्रकाशित क्यों नहीं करते?

इस पर धर्मेंद्र का जवाब होता था, “अभी नहीं… पहले मुझे कुछ कविताएं पूरी करने दो।”

Dharmendra Hema Malini Love Story, Dharmendra Hema Malini Marriage, Dharmendra Love Story, Hema Malini Biography, Bollywood, Dharmendra's Second Marriage, Hema Malini Dharmendra Nikah, Esha Deol, Ahana Deol, Sunny Deol, Prakash Kaur, Dharmendra Wife, dharmendra family, dharmendra net worth, धर्मेन्द्र, dharmendra date of death, धर्मेंद्र देओल, dharmendra news, dharminder death, dharm, jitendra, Dharmendra Hema Malini movies

लेकिन समय ने उन्हें यह मौका नहीं दिया और वे अपनी कविताओं को दुनिया के सामने लाए बिना ही चले गए।

हेमा ने थोड़ी कड़वाहट के साथ कहा, “अब अजनबी आएंगे, वे इसके बारे में लिखेंगे। वे किताबें लिखेंगे, जबकि उनके अपने शब्द कभी सामने नहीं आ पाएंगे।”

‘वो दर्द छुपा लेते थे’: अंतिम संस्कार की जल्दबाजी की असली वजह

अपने अंतिम संस्कार को लेकर उठ रहे सवालों पर हेमा मालिनी ने गहरे दुख के साथ स्पष्टीकरण दिया।

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने पूरी जिंदगी कभी नहीं चाहा कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार हालत में देखे।

वे अपना दर्द सबसे छुपा लेते थे, यहां तक कि अपने सबसे करीबियों से भी।

Dharmendra Hema Malini Love Story, Dharmendra Hema Malini Marriage, Dharmendra Love Story, Hema Malini Biography, Bollywood, Dharmendra's Second Marriage, Hema Malini Dharmendra Nikah, Esha Deol, Ahana Deol, Sunny Deol, Prakash Kaur, Dharmendra Wife, dharmendra family, dharmendra net worth, धर्मेन्द्र, dharmendra date of death, धर्मेंद्र देओल, dharmendra news, dharminder death, dharm, jitendra, Dharmendra Hema Malini movies

हेमा ने कहा, “धर्मेंद्र के आखिरी दिन बहुत ही क्रूर और दर्दनाक थे। हम खुद भी उन्हें इस हालत में देखना मुश्किल से बर्दाश्त कर पा रहे थे।”

यही वजह थी कि परिवार ने फैसला किया कि उनके प्रशंसकों को उनकी उस दयनीय स्थिति में देखने का दुख न हो और उनका अंतिम संस्कार शीघ्र कर दिया गया।

हेमा ने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि प्रशंसकों को उन्हें आखिरी बार देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन यह फैसला धर्मेंद्र की इच्छा और परिवार की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही लिया गया।

हमद अल रियामी ने इस पूरी बातचीत को मार्मिक बताया।

बातचीत के अंत में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की तरह ही जिंदादिली दिखाते हुए हमद के साथ फोटो भी खिंचवाई।

- Advertisement -spot_img