Homeन्यूजग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट का खौफ: फर्जी IPS ने PM मोदी का...

ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट का खौफ: फर्जी IPS ने PM मोदी का नाम लेकर बुजुर्ग से ठगे 1.12 करोड़

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Fraud in name of PM Modi: साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे आम लोगों को डराने के लिए देश के पीएम और जांच एजेंसियों के नाम का सहारा ले रहे हैं।

ग्वालियर की खेड़ापति कॉलोनी में रहने वाले 75 वर्षीय रिटायर्ड Sub-Registrar बिहारी लाल गुप्ता भी इसी तरह के एक फ्रॉड का शिकार हो गए।

ठगों ने उन्हें न केवल 1.12 करोड़ रुपये का चूना लगाया, बल्कि ‘प्रधानमंत्री मोदी’ का नाम लेकर उन्हें इतना डराया कि उन्होंने अपने बेटों तक को इस बारे में नहीं बताया।

ऐसे शुरू हुआ ‘डिजिटल अरेस्ट’

घटना 16 नवंबर 2025 की है। बिहारी लाल जी के पास एक अनजान कॉल आया।

फोन करने वाले ने खुद को TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) का अधिकारी रोहित शर्मा बताया।

उसने डराते हुए कहा कि आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बंद होने वाला है क्योंकि आपके नाम से अवैध गतिविधियां हुई हैं।

जब बुजुर्ग घबरा गए, तो ठग ने कहा कि “अभी आपको हमारे IPS अफसर का कॉल आएगा, वही आपकी मदद कर सकते हैं।”

Gwalior Cyber Fraud, What is Digital Arrest, Online Fraud, Fake IPS Officer, Digital Arrest, Gwalior Online Scam, IPS Officer Fraud, Cyber Helpline, Money Laundering Scam, MP news, Fraud in name of PM Modi

PM मोदी के नाम पर दबाव

कुछ ही देर बाद वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया।

सामने वर्दी में एक शख्स बैठा था जिसने खुद को IPS नीरज ठाकुर बताया।

ठग ने बुजुर्ग से कहा कि संदीप कुमार नाम के अपराधी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आपका नाम लिया है।

शातिर ठग ने बुजुर्ग को विश्वास में लेने के लिए एक बड़ा झूठ बोला।

उसने कहा, “पीएम मोदी ने खुद इस केस की निगरानी करने और इसे पूरी तरह गोपनीय रखने के निर्देश दिए हैं। अगर आपने यह बात किसी को भी बताई, तो आरोपी विदेश भाग जाएंगे और आप पर भी कार्रवाई होगी।”

Maha Kumbh, Prayagraj, Hotel Booking, Hotel Booking Fraud, Mahakumbh Fake Website, Hacker Fake Website, Maha Kumbh Cyber ​​Attack,

9 घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा ‘कैद’

बुजुर्ग ने बताया कि ठग उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक वीडियो कॉल पर रखता था।

उन्हें घर से बाहर जाने या किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी।

उनका इस कदर ‘ब्रेन वॉश’ किया गया कि उन्हें लगने लगा कि वे सच में किसी बड़ी जांच का हिस्सा हैं।

ठगों को उनके म्यूचुअल फंड्स की भी जानकारी थी।

उन्होंने सबसे पहले फंड्स कैश कराए और फिर चार अलग-अलग राज्यों (जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र और असम) के बैंक खातों में कुल 1.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

Maha Kumbh, Prayagraj, Hotel Booking, Hotel Booking Fraud, Mahakumbh Fake Website, Hacker Fake Website, Maha Kumbh Cyber ​​Attack,

बेटों को भी नहीं लगी भनक

बिहारी लाल जी के चार बेटे हैं, जिनमें से तीन विदेश में और एक भारत की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है।

डर के कारण उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया।

अंत में जब उन्होंने अपने एक दोस्त से बात की, तो मामले का खुलासा हुआ।

भोपाल के एक पुलिस अधिकारी की मदद से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई और जीरो-FIR के माध्यम से मामला दर्ज हुआ।

- Advertisement -spot_img