HomebreakingnewsBreaking: PM ने पहली वंदेभारत स्लीपर को हरी झंडी दिखाई, ‘उद्धव ठाकरे...

Breaking: PM ने पहली वंदेभारत स्लीपर को हरी झंडी दिखाई, ‘उद्धव ठाकरे बोले- लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM मोदी ने पहली वंदेभारत स्लीपर का उद्घाटन किया: 3,250 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया

पश्चिम बंगाल के मालदा में शनिवार को पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया।

उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी।

इस ट्रेन से हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा।

अभी हावड़ा से गुवाहाटी ट्रेन से जाने में करीब 18 घंटे लगते हैं।

PM ने पश्चिम बंगाल में3,250 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने वर्चुअली 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

ये ट्रेन उत्तरी बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार को भारत के दूसरे हिस्सों से जोड़ेंगी।

‘लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई…’, BMC हाथ से जाने के बाद बोले उद्धव ठाकरे; तो राज ठाकरे ने कहा – जल्द मिलते हैं

महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों में BJP-शिंदे गठबंधन की जीत के बाद शिवसेना (UBT) और MNS ने हार नहीं मानी है।

राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत के ताजा बयानों से मराठी मानुष की अस्मिता की लड़ाई फिर से गरमा गई है।

राज ठाकरे ने जहां MNS की कम सीटों पर अफसोस जताते हुए मराठी लोगों के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया, वहीं उद्धव ठाकरे ने लड़ाई खत्म न होने की बात कही।

संजय राउत ने डिप्टी CM शिंदे को ‘जयचंद’ बताकर BJP पर पार्टियां तोड़ने का आरोप लगाया।

इंदौर में राहुल गांधी बोले- पानी पीकर लोग मर रहे, यही अर्बन मॉडल: कहा- सरकार जिम्मेदारी ले

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे।

दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों और मृतकों के परिजन से मुलाकात की।

मृतकों के परिजन से मिलने के बाद राहुल ने कहा ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है। पीने का पानी नहीं है। परिवार पानी पीने के बाद बीमार हुए। यानी इंदौर में साफ पानी नहीं मिल सकता है। ये है अर्बन मॉडल। सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है।

राहुल गांधी ने साफ कहा कि किसी को ये राजनीति लगे तो लगे, लेकिन लोगों को साफ पानी मिलना चाहिए।

राहुल के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अजय सिंह भी रहे।

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की धमकी: ₹10 करोड़ फिरौती मांगी

पंजाब में मोहाली के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर बी प्राक से लॉरेंस गैंग ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इसके लिए एक हफ्ते का टाइम दिया गया है।

लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई ने सिंगर के करीबी को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा है। जिसमें कहा गया कि अगर रकम न मिली और हमारे साथ मिलकर न चले तो चाहे किसी भी कंट्री में चले जाओ, मिट्‌टी में मिला देंगे।

जिसके बाद बी प्राक के करीबी पंजाबी सिंगर दिलनूर ने मोहाली के SSP को इसकी शिकायत की है।

शिकायत पर पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

इसके अलावा सिंगर बी प्राक की सिक्योरिटी को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है।

- Advertisement -spot_img