Homeन्यूजBihar in Budget 2024: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने...

Bihar in Budget 2024: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने दीं ये 10 बड़ी सौगात

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bihar in Budget 2024: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट बिहार के लिए कई सौगाते लेकर आया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही लोकसभा में बिहार के लिए घोषणाएं की सीएम नीतीश कुमार की खुशी का ठिकाना न रहा।

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बिहार के लिए ये बजट इतना कुछ लेकर आएगा।

बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले
मोदी सरकार ने बजट 2024 में बिहार को नई ट्रेन, नए एयरपोर्ट, नए मेडिकल कॉलेज, नई सड़कें समेत काशी विश्वनाथ जैसे दो कॉरीडोर देने का ऐलान किया है और ये लिस्ट यही खत्म नहीं होती।

बिहार को इस बजट में टोटल 58,900 करोड़ मिले हैं।

आइए जानते हैं कि बजट 2024 में बिहार को क्या-क्या मिला…

Bihar in Budget 2024
Bihar in Budget 2024
Bihar Budget 2024
Bihar Budget 2024
Bihar in Budget 2024
Bihar in Budget 2024
  • काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बिहार में गया के विष्णुपद और बोधगया के महाबोधि मंदिर में गलियारे बनेंगे। इसके तहत इन दोनों मंदिरों के गलियारों का विकास होगा।
  • राजगीर भी बौद्ध और जैन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है। राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का भी विकास होगा।
  • नालंदा को भी टूरिस्ट प्लेस के रूप में मजबूत करने के लिए और विकास किया जाएगा।
  • बक्सर में गंगा नदी पर 24 हजार करोड़ रुपयों की लागत से दो लेन का पुल बनेगा।
  • पीरपैंती में 21400 करोड़ रुपये की लागत से 4200 मेगावाट का पावर प्लांट बनाया जाएगा।
  • इसके अलावा बिहार को नए एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज भी मिलेंगे।
  • गया में औद्योगिक केंद्र बनाया जा रहा जा रहा है। इस गलियारे से पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। गया का यह केंद्र प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों को आधुनिक अर्थव्यवस्था के साथा कनेक्ट करेगा।
  • ये भविष्य के केंद्रों के रूप में विकसित करने के लिए एक अच्छा मॉडल भी बनेगा। यह कॉरिडोर औद्योगिक विकास को कार्यान्वित करेगा। यह मॉडल बहुत ही अच्छा होगा।
  • बिहार की सड़क संपर्क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें- Budget 2024: सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात, यूजर्स ने लिए बजट के मजे

बाढ़ से बचाव के लिए बिहार को 11500 करोड़ की मदद
बिहार में केंद्र सरकार बाढ़ नियंत्रण पर 11 हजार 500 करोड़ रुपये परियोजनाएं शुरू करेगी।
इससे बैराज पर काम, नदी के गाद की समस्या, कोसी नदी पर बाढ़ के बचाव के उपाय, तटबंधों पर काम किया जाएगा। ताकि लोगों को बाढ़ की त्रासदी न झेलनी पड़े।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

बिहार में नौकरी को लेकर विधानसभा चुनाव में जमकर वादे किए गए थे। इसको लेकर केंद्र ने भी योजनाओं का पिटारा खोला है। ऐसे तो ये योजना पूरे देश के लिए है, लेकिन बिहार के लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने पीएम पैकेज के तहत रोजगार से जुड़ी स्किल स्कीम की घोषणा की।

ये योजनाएं ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी, जिसमें पहली बार काम करने वालों को पहचानने पर ध्यान दिया जाएगा।

पहली बार काम करने वालों को सभी औपचारिक क्षेत्रों में कार्यबल में प्रवेश करने पर एक महीने का वेतन मिलेगा।

एक महीने के वेतनडीबीटी के जरिये तीन किस्तों में 15,000 रुपये तक प्रदान किया जाएगा। इस लाभ के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपये प्रति माह वेतन होगी, और इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: PM Modi ने शहीदों को ऐसे दी श्रद्धांजलि, देखें 11 तस्वीरें

- Advertisement -spot_img