कोलकाता। IPL 2024 के 42वां मैच पंजाब और KKR के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला गया था।
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया।
KKR की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत की। इस मैच में भी जमकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 262 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। KKR के लिए फिलिप साल्ट (75) और सुनील नारायण (71) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर (28), वेंकटेश अय्यर (39) और आंद्रे रुसेल (24) ने भी टीम को इस विशाल टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
किंग्स के लिए सैम करन, राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने एक एक विकेट लिया, वही अर्शदीप सिंह दो विकेट लेने में सफल रहे।
262 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर पाना PBKS के लिए लगभग नामुमकिन लग रहा था। पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने आये प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 45 गेंदों में शतक जड़ दिया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन 54 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके बाद बैटिंग करने आए रिले रोसौव (26) ने बेयरस्टो का बखूबी साथ निभाया।
पंजाब का दूसरा विकेट गिरने के बाद आए जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शशांक सिंह (68*) ने अपने सामने सारे गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और पंजाब को एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रहे।
जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगाते हुआ मात्र 48 गेंदों में 108 रन बनाए और पंजाब को IPL के सबसे बड़े टोटल को चेस कराके उनकी इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई।
सुनील नरेन को छोड़कर कोलकाता के सभी गेंदबाजों की इस मैच में जमकर धुलाई हुई। आपको बता दें पंजाब 262 रनों का ये विशाल लक्ष्य 8 गेंदे और 8 विकेट्स शेष रहते चेस कर लिया।
आइये अब जानते है इस मैच में टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में –
- T20 क्रिकेट में सफलतापूर्वक चेज किया गया सबसे बड़ा (262) लक्ष्य। इसके पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रन सेंचुरियन में 2023 में चेस किये थे। तीसरा सबसे बड़ा रन चेस मिडिलसेक्स ने 253 रनों का लक्ष्य सरे के खिलाफ टी20 ब्लास्ट 2023 में किया था।
- IPL में सफलतापूर्वक चेज किया गया सबसे बड़ा (262) लक्ष्य। इसके पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान के नाम था जिन्होंने कुछ ही मैच पहले 224 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया था।
- IPL मैच में दोनों पारियों को मिलाकर तीसरे (523) सबसे ज्यादा रन। सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अभी RCB vs SRH का है जिसमे कुल 549 रन बने थे। दूसरा रिकॉर्ड SRH vs MI का है जिसमे कुल 523 रन बने थे।
- IPL की एक पारी में सर्वाधिक (24) छक्के । इससे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था जिन्होंने एक पारी में 22 छक्के दो बार लगाए हैं।
- किसी T20 मैच में सबसे ज्यादा (42) छक्के। इसकी पहले ये रिकॉर्ड SRH vs MI के मैच में बना था जिन्होंने कुल 38 छक्के लगाए थे। तीसरे नंबर RCB vs SRH है जिसमे भी 38 छक्के लगे थे।
- IPL में पंजाब का सातवां 200+ रन चेज। ऐसा कारनामा करने वाली पंजाब पहली टीम बन गयी है। इसकी अलावा MI ने पांच बार 200+ रनों का लक्ष्य चेस किया है।
- IPL इतिहास में पहली बार चारों ओपनर्स ने किया 50+ स्कोर।
- टी20 रन-चेज में सर्वाधिक (262) स्कोर। इससे पहले ये रिकॉर्ड RCB के नाम था जिन्होंने 287 रनों के विशाल लक्ष्य को चेस करते हुए 262 रन बनाये थे।