Homeन्यूजCRISP ने मनाया 28वां स्थापना दिवस, हुए कई कार्यक्रम

CRISP ने मनाया 28वां स्थापना दिवस, हुए कई कार्यक्रम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CRISP Foundation Day: भोपाल। सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) ने मंगलवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ हुई।

इस मौके पर क्रिस्प के प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने क्रिस्प के अब तक के सबसे बड़े माइलस्टोन पर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 28 वर्षों में क्रिस्प ने इस साल सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया है।

CRISP Foundation Day 3

उन्होंने कहा कि आईटीआई अपग्रेड करने का विषय पूरे देश में गूंज रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर काफी जोर दिया है।

इसी क्रम में क्रिस्प ने श्रमोदय आईटीआई को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

CRISP Foundation Day 2

CRISP Foundation Day: उन्होंने कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही संगठन के लक्ष्य के साथ व्यक्तिगत लक्ष्यों को संरेखित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने क्रिस्प के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना की और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

इसके बाद क्रिस्प के डायरेक्टर अमोल वैद्य ने पिछले वर्ष में क्रिस्प द्वारा हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इनमें एलएंडटी, आईटी प्रोजेक्ट्स, इंडियन कोस्ट गार्ड्स का लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिन्हें 2023 में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

CRISP Foundation Day 4

CRISP Foundation Day: कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए आयोजित विभिन्न खेलों के साथ हुआ, जहां सभी ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रिंग गेम में क्रिस्प स्टाफ ने अपने तालमेल का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल में हंसी की लहर दौड़ गई।

CRISP Foundation Day 5

तंबोला के दौरान सभी ने संख्याओं की घोषणा के साथ उत्सुकता से अपने टिकटों पर नजरें गड़ाए रखीं और म्यूजिकल चेयर का खेल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें कर्मचारियों ने बड़ी मस्ती और खेल भावना का परिचय दिया।

CRISP Foundation Day 6

इन खेलों ने न केवल सभी को मनोरंजन और मस्ती का मौका दिया, बल्कि आपसी सहयोग और टीम वर्क को भी बढ़ावा दिया। दिन के इस हिस्से को सभी ने एक शानदार अनुभव के रूप में सराहा।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

- Advertisement -spot_img