Homeन्यूजपीएम मोदी ने की कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार करने वाले...

पीएम मोदी ने की कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार करने वाले सफाईकर्मियों की सराहना

और पढ़ें

Mann Ki Baat 113th Episode: झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पश्चिम मप्र के आदिवासी अंचल झाबुआ की जमकर तारीफ की है।

इसके बाद अब देशभर में झाबुआ के आंबेडकर उद्यान में कचरे से तैयार आर्ट वर्क की चर्चा चल पड़ी हैं।

इसे नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने तैयार किया है।

मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मिनट 36 सेकंड तक झाबुआ में के वेस्ट से बेस्ट अभियान के तहत सफाईकर्मियों के द्वारा किए गए कार्य का जिक्र किया।

art work from garbage 8

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य-प्रदेश के झाबुआ में, कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए।

वहां पर हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है।

art work from garbage 10

इन भाई-बहनों ने हमें “वेस्ट टू वेल्थ” का संदेश सच्चाई में बदलकर दिखाया है।

इस टीम ने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार किया है।

art work from garbage 6

अपने इस काम के लिए उन्होंने आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक वेस्ट, इस्तेमाल की हुई बोतल, टायर्स और पाइप इक्कठा किए।

इन आर्ट्स वर्क में हेलीकॉप्टर, कार और तोपें भी शामिल हैं।

खूबसूरत हैंगिंग फ्लावर पॉट्स भी बनाए गए हैं।

art work from garbage 5

यहां इस्तेमाल किए गए टायरों का उपयोग आनंददायक बेंच बनाने के लिए किया गया है।

सफाई कमगोरों की इस टीम ने रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल का मंत्र अपनाया है।

art work from garbage 9

उनके प्रयासों से पार्क बहुत ही सुंदर दिखने लगा है।

इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के जिलें में रहने वाले भी यहां पहुंच रहे हैं।

 

Mann Ki Baat 113th Episode: कलेक्टर ने सीएमओ और टीम सुपर-8 का सम्मान किया –

पीएम मोदी के द्वारा झाबुआ का जिक्र किए जाने और सफाईकर्मियों की तारीफ के बाद हर कहीं इसी की चर्चा हो रही है।

दोपहर में कलेक्टर नेहा मीना ने सीएमओ संजय पाटीदार और टीम सुपर-8 का फूल-माला से सम्मान किया।

यह भी पढ़ें – जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी नफीश शेख के अतिक्रमण कर बनाए घर पर चला बुलडोजर

Mann Ki Baat 113th Episode: जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर आना हमारे लिए गौरव का पल – 

art work from garbage 7

हमारी नगर पालिका की सुपर-8 टीम के द्वारा किए गए प्रयासों से जिले का नाम आज राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित हो रहा है।

यह उनकी लगन, मेहनत और रचनात्मकता के कारण सम्भव हो पाया है।

इस प्रकार के प्रयास जनजागरूकता की दिशा में सराहनीय कदम हैं।

art work from garbage 4

वेस्ट मैनेजमेंट आज के समय की जरूरत है और इसे रचनात्मकता के साथ करना प्रशंसनीय हैं।

इसके लिए नगर पालिका की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं। इसी तरह प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करते रहे।

– नेहा मीना, कलेक्टर, झाबुआ

यह भी पढ़ें – नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

- Advertisement -spot_img