भोपाल। भारत में चुनाव हो और पाकिस्तान का जिक्र ना हो ऐसे कैसे हो सकता है। तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की रैली में एक तीन से दो निशाने साधे। उन्होंने कांग्रेस के बहाने पाकिस्तान पर भी हमला बोला।
आनंद में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। भारत में कांग्रेस मर रही है उधर वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावले हैं।’
पीएम मोदी ने कहा कि जो देश कभी आतंक एक्सपोर्ट करता था, आज वह आटे के इम्पोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है। कभी जिसके हाथ में बम-गोला होता था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी, लेकिन मोदी की मजबूत सरकार देखिए, डोजियर देने में टाइम खराब नहीं करती, आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।
अब सवाल ये है कि मोदी ने कांग्रेस के कंधे पर बंदूक रख कर पाकिस्तान पर क्यों निशाना साधा।
दरअसल बीते दिनों पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भारतीय नेताओं से आग्रह किया था कि भारत में चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटा जाए, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘राहुल ऑन फायर।’
इस पर बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी नेताओं ने कहा कि लगता है राहुल गांधी का इरादा पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का है। चुनाव में पाकिस्तान को घसीटने की एक और वजह है। हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत की आंच पर सियासी रोटी सेंकना।
बीजेपी भारत में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात करने वाली पार्टियों को कोस रही है। उधर पाकिस्तान में भी चुनाव के दौरान हिंदुओं को लेकर ऐसा ही कुछ होता है।
अभी तो तीसरे चरण की ही वोटिंग होनी है। आगे-आगे देखिए ये पाकिस्तानी कार्ड भारत के चुनाव में क्या गुल खिलाता है।