Homeलाइफस्टाइलAkshaya Tritiya: 24 साल बाद अक्षय तृतीया पर नहीं है शादी का...

Akshaya Tritiya: 24 साल बाद अक्षय तृतीया पर नहीं है शादी का मुहूर्त लेकिन कर सकेंगे ये शुभ काम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Akshaya Tritiya 2024: इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व है, इस दिन को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है, अक्षय तिथि अर्थात जिस तिथि का कभी क्षय नहीं होता। इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, सोने-चांदी के आभूषण खरीदना। घर, भूखंड या वाहन आदि की खरीदारी से सम्बंधित कार्य किए जा सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर व्यापार आरम्भ, गृह प्रवेश, वैवाहिक कार्य, सकाम अनुष्ठान, दान-पुण्य,पूजा-पाठ अक्षय रहता है अर्थात वह कभी नष्ट नहीं होता।

24 साल में पहली बार विवाह मुहूर्त नहीं
अक्षय तृतीया पर बिना पंचांग देखे शुभ कार्य संपन्न किए जाते है इसलिए इस दिन को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है, जिसमें बिना मुहूर्त के विवाह होते हैं लेकिन इस बार 24 साल बाद ऐसा हो रहा है जब अक्षय तृतीया पर शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

Akshaya Tritiya 2024

शुक्र-गुरु अस्त होने से विवाह नहीं होंगे
इस साल 29 अप्रैल से 28 जून तक शुक्र तारा अस्त रहेगा और गुरु तारा 6 मई से 3 जून तक अस्त रहेगा। गुरु व शुक्र तारा अस्त होने की वजह से विवाह आदि संस्कार नहीं किए जाएंगे। इससे पहले साल 2000 में भी ऐसी स्थिति बनी थी, जब मई और जून के महीने में विवाह मुहूर्त नहीं बने।

विवाह से क्या है शुक्र-गुरु का संबंध
विवाह मुहूर्त में गुरु और शुक्र अस्त का भी विचार किया जाता है। अच्छा शुक्र भोग विलास का नैसर्गिक कारक है और दांपत्य सुख को दर्शाता है। वहीं गुरु, कन्या के लिए पति सुख का कारक है। दोनों ग्रहों का शुभ विवाह हेतु उदय होना शास्त्र सम्मत है, विवाह के लिए शुक्र व गुरु ग्रह का उदित रहना जरूरी है। इनके अस्त रहने पर विवाह नहीं होते हैं।

Illustration of Background with kalash and gold coins for Indian

9 जुलाई से शुरू होंगे विवाह
गुरु और शुक्र का तारा उदित होने के बाद 9 जुलाई से दोबारा शादी के मुहूर्त शुरू होंगे। जुलाई में 9 ,11, 12, 13 व 15 तारीख हैं, जिसमे विवाह आदि कार्य सम्पन्न किए जाएंगे।

कर सकेंगे ये शुभ काम
भले ही अक्षय तृतीया के दिन विवाह का विवाह मुहूर्त नहीं है लेकिन अक्षय तृतीया को महामुहूर्त माने जाने से दूसरे शुभ संस्कार जरूर संपन्न होंगे। इस दिन गृह प्रवेश, पूजा पाठ, हवन, जल दान और अन्न दान जैसे कार्य किए जा सकते हैं।

Akshaya Tritiya house warming

अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त
गृह प्रवेश के लिए अक्षय तृतीया का पूरा दिन शुभ माना जाता है, फिर भी अगर आप विशेष मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो इस दिन 6 घंटे 44 मिनट का शुभ मुहूर्त है।

ये मुहूर्त सुबह 05.33 मिनट से दोपहर 12.18 मिनट तक है।

अक्षय तृतीय 2024 चौघड़िया मुहूर्त

चर (सामान्य) – सुबह 05.33 – सुबह 07.14
लाभ (उन्नति) – सुबह 07.14 – सुबह 08.56
अम़त (सर्वोत्तम) – सुबह 08.56 – सुबह 10.37
शुभ (उत्तम) – दोपहर 12.18 – दोपहर 01.59

- Advertisement -spot_img