8 Tips: गर्मी में Wrinkle Free Skin के लिए लगाएं ये Homemade Face Mask

More articles

Homemade Face Mask For Summer: गर्मी के मौसम में टैनिंग के अलावा भी स्किन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे स्किन का लाल होना, त्वचा का डल होगा। ऐसी ही एक समस्या है रिंकल्स (झुर्रियां) की, जी हां तेजी धूप में ज्यादा एक्सपोजर की वजह से स्किन रिंकल्स का शिकार होने लगती है। जिसके लिए कई बार लड़कियां मेडिकल ट्रीटमेंट भी लेने लगती है पर ऐसा नहीं है कि रिंकल्स को दूर करने के लिए सिर्फ मैडिकल टीट्रमैंट ही लास्ट ऑप्शन है। क्योंकि ऐसे कुछ होममेड मास्क भी हैं जो रिंकल्स को दूर करने में काफी हेल्पफुल हैं।

ये उपाय सस्ते भी है और कारगर भी और इससे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते क्योंकि ये होममेड हैं तो आइए जानते हैं इनके बारे में:

1. कोकोनट ऑयल फेस मास्क
कोकोनट ऑयल (नारियल तेल) से आंखों के नीचे और जहां भी रिंकल्स हैं वहां पर इसे लगाकर कुछ देर मसाज करें। कोकोनट ऑयल स्किन को एक नेचुरल ग्लो देगा। ये फेस के रिंकल्स मिटाने में हेल्प करेगा क्योंकि कोकोनट ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करता है।

Face Mask for Wrinkles

2. विटामिन ई फेस मास्क
फेस से रिंकल्स मिटाने के लिए विटामिन ई एक अच्छा ऑप्शन है। आप इसके कैप्सूल तोड़कर रिंकल्स पर लगाएं और कुछ देर उस जगह पर मसाज करें। विटामिन ई स्किन को मॉइस्चराइज करने और त्वचा को हाइड्रेट करने वाले गुणों और एंटीऑक्सीडैंट प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। यह स्किन पर एंटीइनफ्लैमेटरी और फोटोप्रोटैक्टिव इफैक्ट भी डालता है। यह स्किन की ताकत को रीन्यूड करके रिंकल्स को कम करता है।

3. एग व्हाइट फेस मास्क
अंडे की सफेदी यानी एग व्हाइट से भी रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। अंडे को तोड़कर उसकी सफेदी को फेटने के बाद चेहरे पर लगा लें। एग व्हाइट स्किन में कसावट लाता है। यह छोटी-छोटी फाइन लाइंस को भी कम करता है। एग व्हाइट क्लोज पोर्स को भी खोलता है और स्किन से एक्ट्रा सीबम को ऑब्जर्ब करता है।

4. एलोवेरा जेल फेस मास्क
एलोवेरा जेल और एग व्हाइट को मिलाकर इसके पेस्ट से धीरे-धीरे फेस मसाज करें। एलोवेरा जेल विटामिन ई का एक रिच सोर्स है जो स्किन के लिए बूस्टर का काम करता है। वहीं एग व्हाइट के साथ इसका कॉम्बिनेशन बेहतरीन है। एलोवेरा अपने एंटीऑक्सीडैंट्स और एंटीइनफ्लैमेटरी कंपाउंड्स के साथ ड्राई स्किन को भी ठीक करता है

5. ग्रीन टी फेस मास्क
रिंकल्स के लिए आप ग्रीन टी को शहद के साथ मिलाकर फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडैंट से भरी होती है जो बॉडी को साफ, रिंकल्स को कम और स्किन के ढीलेपन को कम करने में हैल्प करती है।

6. शहद का फेस मास्क
चेहरे पर और आंखों के चारों तरफ लिड्स के ऊपर शहद लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें। यह स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। इसके साथ ही यह रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करने के लिए भी कंडिशनिंग का काम करता है।

7. दही का फेस मास्क
जैतून के तेल और दही को फेंटकर पेस्ट बना लें। अब इसे फेस के रिंकल्स वाले पार्ट पर लगाएं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और अन्य प्राकृतिक एंजाइम पोर्स को साफ करते हैं। यह उन्हें सिकोड़ता भी है। इसके साथसाथ यह स्किन को टाइट भी करता है। यह महीन रेखाओं और रिंकल्स को भी कम करता है। दही, फेस मार्क भी कम करता है और फेस को सॉफ्ट भी बनाता है।

8. शहद-दालचीनी का फेस मास्क
दालचीनी और शहद का पेस्ट एक अच्छा एंटीएजिंग मास्क है। दालचीनी की फ्री रेडिकल स्कैवेंजिंग शहद के साथ और बढ़ जाती है। इन दोनों में एंटीइनफ्लैमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल के गुण होते हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टैस्ट जरूर करें। जिन्हें दालचीनी से एलर्जी हो, वे इसका इस्तेमाल न करें।

नोट-
गर्मी में स्किन की अच्छे से देखभाल के लिए खूब पानी पिएं और मिनरल युक्त भोजन करें। तेज धूप में निकलने से पहले अच्छा सा सनस्क्रीन लगाएं और खुद को अच्छी तरह से ढक लें।

- Advertisement -spot_img

Latest