Homeन्यूजPM मोदी के घर आया नन्हा मेहमान, माला पहनाकर किया स्वागत फिर...

PM मोदी के घर आया नन्हा मेहमान, माला पहनाकर किया स्वागत फिर गोद में लेकर दुलारा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi-Calf Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में कई बार गौ सेवा के महत्व का जिक्र किया है और लोगों को गायों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया है।

मगर वो सिर्फ गौ सेवा की बातें ही नहीं करते बल्कि खुद भी गौ सेवा करते हैं।

इसका सबूत है ये वीडियो जो पीएम मोदी ने 14 सितंबर को सोशल मीडिया X पर शेयर किया।

गाय के बच्चे के साथ दिखे पीएम मोदी

इस वीडियो में पीएम मोदी एक गाय के बच्चे को पीएम हाउस में लाते दिख रहे हैं।

पहले वो पूजा घर में इसकी पूजा करती है, फिर उसे माला और शाल पहनाते हैं।

PM Modi, Calf, Deepjyoti, Lok Kalyan Marg, PM Awas, Cow
PM Modi Calf video
PM Modi, Calf, Deepjyoti, Lok Kalyan Marg, PM Awas, Cow
PM Modi Calf video

गोद में लेकर दुलारा, करवाई सैर

वीडियो में आगे पीएम इस बछड़े को गोद में लेकर प्यार और दुलार करते हुए चूमते हैं।

बछड़ा भी आराम से पीएम की गोद में छोटे बच्चे की तरह दुबका नजर आता है।

इतना ही नहीं पीएम इस बछड़े को पीएम हाउस के गार्डन की सैर भी करवाते हैं।

पीएम मोदी ने किया नामकरण

पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो और फोटो पोस्ट करते हुए कहा,

‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’

दुनिया की सबसे छोटी गाय

पीएम आवास पर कई गाय पाली गई हैं, जिनके साथ मोदी जी अक्सर समय बिताते हैं।

ये गाय पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है।

इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है। इनका दूध बहुत पौष्टिक होता है।

ये दुनिया की सबसे छोटी गाय हैं, जो विलुप्ती की कगार पर हैं।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October