HomebreakingnewsTOP NEWS: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर- 12 नक्सली ढेर- 3 जवान शहीद,...

TOP NEWS: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर- 12 नक्सली ढेर- 3 जवान शहीद, शव-हथियार भी बरामद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद: मोदी-शाह की स्ट्रैटजी के चौथे दिन बड़ा एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है।

सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

वहीं, एनकाउंटर में DRG के 3 जवान शहीद और 2 घायल हो गए हैं। बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने पुष्टि की है।

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि एनकाउंटर में बीजापुर DRG के जवान हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शहीद हो गए। गंगालूर थाना इलाके के जंगलों में जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।

नक्सलियों के मारे जाने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज हमारे बहादुर जवानों की बहादुरी से इतिहास लिखा जा रहा है। नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी।

छत्तीसगढ़ में 4 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और NSA डोभाल समेत कई हस्तियां DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं।

मीटिंग में नक्सलवाद को खत्म करने की स्ट्रैटजी पर चर्चा की गई थी।

MP-UP समेत 5 राज्यों में उड़ानें प्रभावित, 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

देश के 5 राज्यों के एयरपोर्ट में बुधवार को उड़ानें प्रभावित रहीं।

इनमें मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं।

कहीं पर तकनीकी समस्या को वजह बताया गया तो किसी एयरपोर्ट पर क्रू की कमी की बात सामने आई।

दिल्ली में चेक इन प्रोसेस में दिक्कत आई जिसके बाद उसे मैन्युअल कर दिया गया।

सबसे ज्यादा असर इंडिगो की फ्लाइट पर पड़ा।

देशभर में इसकी 70 उड़ानें कैंसिल की गईं। जिसमें से 11 मध्यप्रदेश की थीं।

वहीं हैदराबाद में 13, बेंगलुरु में 42 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं।

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने दुनियाभर में बड़ी सर्विस आउटेज की रिपोर्ट दी है।

इससे एयरपोर्ट पर IT सर्विस पर असर पड़ा है। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने इसे नकार दिया।

फोन में पहले से इंस्टॉल नहीं मिलेगा संचार साथी एप: सरकार ने फैसला वापस लिया

केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन पर ‘संचार साथी’ ऐप के प्री-इंस्टॉलेशन (पहले से डाउनलोड) के फैसले को वापस ले लिया है।

टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि संचार साथी एप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, सरकार ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी के लिए प्री-इंस्टॉलेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे तक 1.40 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं।

दो दिन में अपनी मर्जी से एप डाउनलोड करने वालों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है।

उधर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि संचार साथी एप से जासूसी करना न तो संभव है, न ही जासूसी होगी।

दूसरा वनडे- विराट कोहली 102 रन बनाकर आउट: वनडे में 53वां शतक लगाया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।

टीम इंडिया ने 41 ओवर में 5 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं।

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। वॉशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया।

ऋतुराज गायकवाड (105 रन) को मार्को यानसन ने टोनी डी जॉर्जी के हाथों कैच कराया।

यशस्वी जायसवाल 22 और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर और मार्को यानसन को 1-1 विकेट मिला।

PM मोदी बंगाल के भाजपा सांसदों से मिले: विपक्षी सांसद गैस मास्क पहनकर संसद पहुंचे

संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है।

सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही से पहले PM मोदी ने पश्चिम बंगाल के राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों से संसद परिसर में मुलाकात की।

PM की बंगाल सांसदों के साथ यह बैठक अहम है क्योंकि 9 दिसंबर को बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR को लेकर शीतकालीन सत्र में चर्चा होने वाली है।

2026 में बंगाल में विधानसभा भी चुनाव होने वाले हैं।

दूसरी तरफ, विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से पहले सुबह 10:30 बजे लेबर लॉ के खिलाफ संसद परिसर के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया। इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।

कुछ विपक्षी सांसद दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताने के लिए गैस मास्क पहनकर पहुंचे।

सुबह 11 बजे से लोकसभा में और राज्यसभा में चर्चा जारी है।

इससे पहले 1 और 2 दिसंबर को SIR को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो पाया था।

भारत-रूस एक-दूसरे का मिलिट्री बेस इस्तेमाल कर सकेंगे: पुतिन के भारत दौरे से पहले ऐलान

रूस की संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को भारत और रूस के बीच हुए एक सैन्य समझौते ‘RELOS’ को मंजूरी दे दी है।

इसके तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के मिलिट्री बेस, फैसिलिटीज और संसाधनों का इस्तेमाल और एक्सचेंज कर सकेंगी।

इनके विमान, वॉरशिप ईंधन भरने, मिलिट्री बेस पर डेरा डालने या अन्य लॉजिस्टिक सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस पर आने वाला खर्च बराबर-बराबर उठाया जाएगा।

यह मंजूरी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से दो दिन पहले दी गई है।

यह समझौता इस साल 18 फरवरी को भारत और रूस के बीच किया गया था।

पिछले हफ्ते रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने इसे संसद में मंजूरी के लिए भेजा था।

करनाल में बड़ा सड़क हादसा, बस-बाइक और कार को टक्कर मार पलटा ट्रक, 4 लोगों की मौके पर मौत

Road Accident in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है।

हादसा रॉन्ग साइड में ड्राइविंग के कारण हुआ. घरौंडा में नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक ने पहले एक रोडवेज बस को टक्कर मारी, फिर बाइक को कुचला।

फिर एक कार को टक्कर मारकर आगे जाकर बीच सड़क पलट गया।

हादसे में बाइक सवार और कार सवार 4 लोगों ने जान गंवाई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

- Advertisement -spot_img