Akshay Kumar Flop Flims : खिलाड़ी कुमार लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अक्षय की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
12 जुलाई को रिलीज हुई ‘सरफिरा’ अक्षय के करियर की एक और डिजास्टर साबित हुई। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 21 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।
वहीं अक्षय की अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ है जो 15 अगस्त को रिलीज होगी।
इससे पहले उनकी रिलीज पिछली 10 फिल्मों की बात करें तो ‘सूर्यवंशी’ और ‘OMG 2’ को छोड़कर बाकी 8 फिल्में बुरी तरह पीट गई हैं।
फिर भी इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय के पास इस वक्त कम से कम 10 फिल्में हैं। इनमें से 5 फिल्में सीक्वल हैं। हैं।
तो वहीं ‘सिंघम अगेन’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्में भी अक्षय के पास हैं।
लगातार फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि अपनी फिल्म को फेल होते हुए देखना बहुत दुखद है पर हर बार विफलता आपको सफलता की कीमत सिखाकर जाती है।
खुशनसीबी से इसे मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही सीख लिया था। कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं। इसलिए मैं अपनी ताकत सही जगह पर लगाता हूं।
मैं अपनी एनर्जी को इन्वेस्ट करता हूं और अगली फिल्म के लिए आगे बढ़ जाता हूं। दुखी होने से फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी तो मैं अगली फिल्म पर ज्यादा मेहनत करता हूं।
बड़े स्टार होने के बाद भी अक्षय हुए ठगी का शिकार
अक्षय की गिनती बॉलीवुड के बड़े स्टारों में होती है, लेकिन फिर भी वो इंडस्ट्री में ठगी का शिकार हो चुके हैं।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बिना किसी का नाम लिए बताया कि एक-दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है।
यह सिर्फ चीटिंग है। मैं उनसे बात नहीं करता हूं। चुपचाप अपने साइड से निकल जाता हूं।
ट्रोलर्स से बोले अक्की, बाकी दिन क्या करूं तेरे घर में आउं
लगातार फ्लॉप के बाद अक्षय को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन अपने फनी मिजाज के लिए मशहूर अक्षय ने ट्रोलर्स को मजेदार जवाब दिया।
अक्षय ने कहा कि लोग मुझे कहते हैं कि ये साल में 4 फिल्में क्यों करता है। इसको एक ही फिल्म करनी चाहिए। चलो मैं एक फिल्म कर लेता हूं, फिर बाकी दिन क्या करूंगा। तेरे घर में आऊं?
अक्षय ने बताया कि लोग कहते हैं कि मैं चार-चार फिल्में क्यों करता हूं। अब मैं अगर साल में एक फिल्म करूं तो बाकी दिन क्या करुंगा।
लोग सवाल उठाते हैं कि मैं ज्यादा काम क्यों करता हूं। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि कम से कम हमारे पास काम तो है। जिनके पास काम है, कम से कम उन्हें तो करने दो।
ये खबर भी पढ़ें – Tissa Kumar Prayer Meet: तिशा के पिता की गोद में सिर रखकर यूं रोने लगे सोनू निगम, देखें Video