Homeएंटरटेनमेंट'धुरंधर' को प्रोपेगेंडा कहने वालों को आदित्य धर ने दिया करारा जवाब,...

‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा कहने वालों को आदित्य धर ने दिया करारा जवाब, क्या ध्रुव राठी पर कसा तंज?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Aditya Dhar Dhruv Rathee: आदित्य धर द्वारा निर्देशित और अक्षय खन्ना-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।

फिल्म ने रिलीज के महज 19 दिनों के भीतर दुनियाभर में 900 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह आंकड़ा न केवल फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है बल्कि भारतीय सिनेमा के नए इतिहास भी लिख रहा है।

फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता पर निर्देशक आदित्य धर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन सभी आलोचकों को जवाब दिया है जिन्होंने फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा’ यानी प्रचार फिल्म कहा था।

Aditya Dhar, Dhruv Rathee, dhurandhar Box Office Collection, dhurandhar 900 Crore, Akshaye Khanna, Ranveer Singh, dhurandhar Controversy, dhurandhar Propaganda, Dhruv Rathee dhurandhar , Drishyam 3, Don 3, Bollywood News, dhurandhar world wide, dhurandhar 2, dhurandhar record, Aditya Dhar post

‘भारतीय सिनेमा का इतिहास फिर से लिखा जा रहा’- आदित्य धर

आदित्य ने बिना नाम लिए ही यूट्यूबर ध्रुव राठी समेत कई आलोचकों पर तंज कसा है।

आदित्य धर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरीज शेयर करते हुए फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने एक पोस्ट रीशेयर करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा में इतिहास फिर से लिखा जा रहा है। उन पुरुषों और महिलाओं द्वारा जिनके दिलों में आग है और अपने देश के लिए प्यार है।”

उन्होंने आगे कहा, “धुरंधर की बॉक्स ऑफिस सफलता का सबसे अच्छा पहलू यह है कि ये ऑर्गेनिक है। रिलीज वीक में ‘कॉर्पोरेट बुकिंग’ का शोर मचाने वाले सभी लोग अब अचानक चुप हो गए हैं।”

Aditya Dhar, Dhruv Rathee, dhurandhar Box Office Collection, dhurandhar 900 Crore, Akshaye Khanna, Ranveer Singh, dhurandhar Controversy, dhurandhar Propaganda, Dhruv Rathee dhurandhar , Drishyam 3, Don 3, Bollywood News, dhurandhar world wide, dhurandhar 2, dhurandhar record, Aditya Dhar post

आदित्य के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वे फिल्म के खिलाफ हो रई आलोचनाओं से नाखुश हैं।

आदित्य ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “हाल ही में एक वीडियो मेकर ने फिल्म की आलोचना करने की कोशिश की लेकिन वो खुद आलोचना की लहर में बह गया।

धुरंधर आजकल क्रेज में है। ये एक ऐसी सुनामी है, जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी दूसरी रिलीज को बहा ले जाएगी।”

ध्रुव राठी ने कहा था प्रोपेगेंडा फिल्म

हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने एक वीडियो में धुरंधर फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था।

‘रियलिटी ऑफ धुरंधर’ नाम के इस वीडियो में ध्रुव ने दावा किया था कि फिल्म को फिक्शनल कहा जा रहा है जबकि इसमें कई घटनाओं की असली तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल किए गए हैं।

ध्रुव राठी ने यह भी कहा था कि फिल्म के जरिए आदित्य धर ने पाकिस्तान के उन आरोपों को सही साबित कर दिया है जो भारत पर अक्सर लगाए जाते हैं।

उन्होंने दावा किया कि फिल्म में जो दिखाया गया है, उससे पाकिस्तान के उन आरोपों को बल मिलता है जिनमें कहा जाता है कि भारत पाकिस्तान में जासूस भेजता है, जबकि भारत सरकार कई बार इसकी सफाई दे चुकी है।

अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम-3’

धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना के करियर में भी बड़ा बदलाव आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने सफल फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम-3’ से किनारा कर लिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने फिल्म के निर्माताओं के साथ वित्तीय और रचनात्मक मतभेदों के कारण फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।

Aditya Dhar, Dhruv Rathee, dhurandhar Box Office Collection, dhurandhar 900 Crore, Akshaye Khanna, Ranveer Singh, dhurandhar Controversy, dhurandhar Propaganda, Dhruv Rathee dhurandhar , Drishyam 3, Don 3, Bollywood News, dhurandhar world wide, dhurandhar 2, dhurandhar record, Aditya Dhar post

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धुरंधर की शानदार सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने अपनी फीस बढ़ाने और फिल्म में अपने लुक में बदलाव की मांग की थी।

लेकिन फिल्म निर्माता उनकी इन मांगों के पक्ष में नहीं थे, जिसके कारण प्री-प्रोडक्शन चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच मतभेद हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और फिल्म निर्माताओं के बीच बातचीत फंस गई और कोई भी पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं था।

इस वजह से अक्षय ने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया।

हालांकि अभी तक न तो अभिनेता और न ही प्रोडक्शन टीम ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

रणवीर सिंह ने भी छोड़ी ‘डॉन-3’

अक्षय खन्ना की तरह ही धुरंधर के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने भी एक बड़े प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है।

रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डॉन-3’ से अपना नाम वापस ले लिया है।

23 दिसंबर को आई खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने यह फैसला धुरंधर की सफलता के बाद लिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह अब एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते।

खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जॉनर में अपनी पहचान बना चुकी है।

धुरंधर फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है बल्कि इसने बॉलीवुड के कई सितारों के करियर को भी नई दिशा दी है।

फिल्म अब तक 900 करोड़ रुपए का व्यवसाय कर चुकी है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

धुरंधर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि दर्शक ऐसी फिल्मों को पसंद करते हैं जो देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हों और मनोरंजन के साथ-साथ देश के लिए प्यार का संदेश भी दें।

- Advertisement -spot_img