HomeTrending Newsगोविंदा की पत्नी सुनीता ने दी तलाक के लिए अर्जी! लगाए दूसरी...

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने दी तलाक के लिए अर्जी! लगाए दूसरी महिलाओं से अफेयर के आरोप

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Govinda Sunita divorce: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर तलाक की अटकलों के घेरे में हैं।

ताजा खबरों के मुताबिक, सुनीता ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि सुनीता आहूजा ने तलाक की अर्जी में गोविंदा पर दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध रखने और क्रूरता बरतने के आरोप लगाए हैं।

खबर है कि कोर्ट ने इस मामले में गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिशें चल रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता समय पर कोर्ट में पेश हो रही हैं, जबकि गोविंदा हाजिर नहीं हुए हैं।

गोविंदा की तरफ से खंडन

हालाँकि, एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत में गोविंदा के करीबी सूत्रों और उनके मैनेजर ने इन सभी खबरों को पूरी तरह से अफवाह करार दिया है।

उनका कहना है कि यह खबरें बिल्कुल गलत हैं और दंपति के बीच सब कुछ ठीक है।

पहले भी आ चुकी हैं तलाक की खबरें

यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें उड़ी हैं।

करीब छह महीने पहले भी ऐसी ही अटकलें थीं कि सुनीता तलाक चाहती हैं और दोनों अलग रह रहे हैं।

उस वक्त भी गोविंदा का नाम एक मराठी अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया था।

बाद में सुनीता ने खुद एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि वह गोविंदा से तलाक नहीं ले रही हैं।

उन्होंने बताया था कि राजनीति में सक्रियता के दौरान घर में लोगों के आने-जाने और बेटी की सुविधा को देखते हुए गोविंदा कुछ समय के लिए अलग रह रहे थे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

सुनीता के व्लॉग से झलकता दर्द

हाल ही में, सुनीता ने व्लॉगिंग शुरू की है। अपने एक व्लॉग में, वह एक मंदिर में दिखाई दीं जहाँ उन्होंने भावुक होकर कहा, “जब मैं गोविंदा से मिली, तो मैंने माँ लक्ष्मी से यही माँगा था कि मेरी शादी उससे हो जाए… रिश्तों में कभी-कभी उतार-चढ़ाव आ जाते हैं, लेकिन मुझे माँ काली पर भरोसा है।”

उनके इन शब्दों ने फिर से उनके रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू कर दी।

फिलहाल, यह मामला कोर्ट में है और दोनों पक्षों के बयान अलग-अलग हैं।

सच्चाई क्या है, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन इतना तो तय है कि गोविंदा और सुनीता के चाहने वाले दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें-

60 करोड़ के ठगी केस से जूझ रही शिल्पा शेट्टी का ‘बास्टियन’ रेस्तरां बंद! सोशल मीडिया पर किया ऐलान

- Advertisement -spot_img