Homeएंटरटेनमेंटएक्टर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री देने की अपील: FWICE ने PM...

एक्टर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री देने की अपील: FWICE ने PM मोदी को लिखा लेटर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Satish Shah Padma Shri मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह के निधन के बाद, उन्हें सम्मानित करने की एक मुहिम शुरू हो गई है।

भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग का एक बड़ा संगठन अब सतीश शाह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक, पद्मश्री से नवाजे जाने की मांग कर रहा है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक औपचारिक पत्र लिखा है।

इस पत्र में संगठन ने दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार देने की जोरदार अपील की है।

FWICE ने कहा कि सतीश शाह जैसे प्रतिभाशाली कलाकार को यह सम्मान देना पूरे मनोरंजन उद्योग के लिए गर्व की बात होगी।

क्या लिखा है लेटर में

अपने पत्र में FWICE ने लिखा, “हम हाथ जोड़कर और पूरे सम्मान के साथ आपसे विनती करते हैं कि दिवंगत श्री सतीश शाह को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। वह देश के सबसे पसंदीदा और सर्वाधिक प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक थे।”

Satish Shah, who is Satish Shah, actor Satish Shah, Satish Shah death, Satish Shah demise, Sarabhai vs Sarabhai, Indravadan Sarabhai, Bollywood actor died, kidney failure, Satish Shah career, Satish Shah biography, Satish Shah film, Satish Shah tv show

संगठन ने इस बात पर जोर दिया कि सतीश शाह ने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

सतीश शाह के योगदान को याद करते हुए पत्र में उनके कुछ सबसे यादगार कार्यों का जिक्र किया गया, जैसे टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’।

साथ ही, फिल्मों जैसे ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’ और अन्य कई प्रोजेक्ट्स का भी उल्लेख किया गया, जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

4 दशकों तक पूरे भारत को हंसाने वाले कलाकार

FWICE का मानना है कि सतीश शाह को पद्मश्री देना उनके यादगार काम और जीवन को दी जाने वाली सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पत्र में आगे लिखा गया, “उनके जाने से हर उस व्यक्ति के दिल में एक खालीपन है जो उन्हें जानता था या उनके काम से प्यार करता था। उन्हें पद्मश्री से सम्मानित करना सिर्फ एक कलाकार को सम्मान देना नहीं, बल्कि उस इंसान को सम्मान देना होगा, जिसने चार दशकों तक पूरे भारत को हंसाया और कई नए कलाकारों को प्रेरित किया।”

Satish Shah Padma Shri, Satish Shah, Padma Shri, FWICE, letter to PM Modi, posthumous Padma Shri award, Satish Shah award, Sarabhai vs Sarabhai, TV actor passes away, late artiste honour, PM Modi, Satish Shah passes away, Satish Shah biography, entertainment news

पीएम ने भी जताया था शोक

सतीश शाह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया था।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि सतीश शाह भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज थे और उनकी सहज हास्य प्रतिभा ने अनगिनत लोगों के जीवन में खुशियां बिखेरीं।

Satish Shah Padma Shri, Satish Shah, Padma Shri, FWICE, letter to PM Modi, posthumous Padma Shri award, Satish Shah award, Sarabhai vs Sarabhai, TV actor passes away, late artiste honour, PM Modi, Satish Shah passes away, Satish Shah biography, entertainment news

25 अक्टूबर को हुआ था निधन

74 वर्षीय सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया था। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।

उनकी मृत्यु के बारे में उनके करीबी दोस्त और मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने बताया कि सतीश शाह का किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हो चुका था और वह ठीक होकर मुंबई लौटे थे।

लेकिन अचानक खाना खाने के बाद वह गिर पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया।

Satish Shah, who is Satish Shah, actor Satish Shah, Satish Shah death, Satish Shah demise, Sarabhai vs Sarabhai, Indravadan Sarabhai, Bollywood actor died, kidney failure, Satish Shah career, Satish Shah biography, Satish Shah film, Satish Shah tv show

सतीश शाह की फेमस फिल्में

  1. जाने भी दो यारों
  2. कभी हां कभी ना
  3. कल हो ना हो
  4. हम साथ-साथ हैं
  5. मैं हूंना
  6. मस्ती
  7. ओम शांति ओम
  8. साथिया
  9. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  10. मुझसे शादी करोगी
- Advertisement -spot_img