Heat Stroke alert: उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है।
मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
कई राज्यों में स्कूलों की भी छुट्टी हो चुकी हैं लेकिन नौकरीपेशा और घर से बाहर काम करने वाले लोगों को इस भयानक मौसम में भी बाहर जाना पड़ता है।
जिस वजह से हर साल गर्मी में लू लगने से कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं।
ऐसे में लू से कैसे बचें और लू लगने पर क्या करें, ये सब जानना बहुत जरूरी है।
आज इस आर्टिकल में हमको बताएंगे कि कैसे कुछ बातों का ध्यान रखकर आप गर्मी में लू से बच सकते हैं।
क्या है लू – (What Is heatstroke)
हर साल गर्मी में मई से मध्य जुलाई तक उत्तरी भारत में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवा चलती है, जिसे लू कहतें हैं।
इस समय का तापमान 40 -45 सेंटीग्रेड से तक होता है।
गर्मियों के मौसम में हर कोई इन गर्म हवाओं से बचना चाहता है, लू लगना गर्मी के मौसम की बीमारी है।
ये खबर भी पढ़ें-
8 राज्यों में Heatwave का येलो अलर्ट: गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप, जानें मध्य प्रदेश का हाल
कैसे लगती है लू –
मानव शरीर की संरचना ऐसी है कि बाहर का तापमान भले ही कैसा हो लेकिन शरीर का तापमान हमेशा 37 डिग्री सेंटीग्रेड ही बना रहता है।
लेकिन गर्मी में जब हम बाहर निकलते हैं, तब तेज धूप और गर्म हवा शरीर की बाहरी त्वचा को अत्यधिक गर्म कर देती है जिससे हम लू के चपेट में आ जाते है।
काफी गर्मी के कारण रक्त नलिकाएं चौड़ी हो जाती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और शरीर के अन्दर से पानी पसीना के रूप में निकलता है, जिसके कारण अन्दर खून गर्म हो जाता है ।
बढ़ा हुआ ब्लड सर्कुलेशन और गर्म खून शरीर के अंदर के तापमान को भी बढ़ा देता है, इसे ही लू लगना कहते है।
लू लगने के लक्षण (Heatstroke symptoms)
- -बार-बार प्यास लगना, गला सूखना।
- -चेहरा लाल होना, सिर दर्द , जी मिचलाना और उल्टियां होना।
- अधिक तापमान के कारण बेहोश हो जाना।
- -शरीर का तापमान 101-104 तक हो जाना।
- -बैचेनी होना ।

लू लगने पर क्या करें (Heatstroke treatment)
- -लू का सबसे अच्छा इलाज है शरीर के तापमान को कम करना। ‘लू’ से पीड़ित व्यक्ति को ऐसी जगह लिटा दें, जहां ठंडक हो और खुली-साफ हवा मिले।
- -लू लग जाए तो नजदीकी अस्पताल से फौरन प्राथमिक उपचार कराये।
- -लू लगाने पर रोगी को जीवन रक्षक घोल (नमक, शक्कर, नींबू के रस का घोल) समय -समय पर पिलाते रहे।
-लू लगने पर ठंडे पानी से शरीर पर स्पंज करें, माथे पर बर्फ की पट्टी रखें। - -लू लगने पर पकी हुई इमली के गूदे को हाथ और पैरों के तलवों पर मलने से लू का असर मिटता है। इमली का पानी पीने से लू तुरंत उतरती है।
- -दही एवं मौसमी फल जैसे संतरा, अंगूर, तरबूज, मौसम्मी का रस लू ग्रस्त रोगी को पीने को दें।
- -पुदीने का शर्बत भी लू लगने पर फायदेमंद है।
- -रोगी को तरल पदार्थ ही दें।
- -लू लगने पर प्याज पका कर उसमें भुना जीरा, चीनी और गाय का घी मिलाकर रोगी को दें। काफी आराम मिलेगा।

क्या खाएं-पिएं (What to eat in heatstroke)
- -नींबू पानी भरपूर मात्रा में लें।
- -नमक, चीनी एवं विटामिन-सी (नींबू का रस) का जीवन रक्षक घोल लें।
- -शाम को तले हुए पदार्थ या मिर्च मसालेदार खाने का सेवन न करें।
- -हल्का भोजन लें, मगर ज्यादा देर खाली पेट न रहे।
- -शराब का ज्यादा सेवन ना करे।
- -भोजन में प्याज, पुदीना, सलाद और कच्चे आम की फांक अधिक लें।
इन्हें भी ध्यान में रखे – (how to avoid heatstroke)
- अगर आप ए.सी. या कूलर के आगे बैठे हैं तो कभी भी एक दम से धूप या हवा में न जाए।
- एसी में रहने पर रक्त नलिकाएं सिकुड़ी रहती हैं। एसी से अचानक बाहर सीधे धूप में जाने से शरीर का तापमान बदल जाता है। जिससे सिकुड़ी हुई रक्त नलिकाएं अचानक फैलने लगती हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।
- इस स्थिति में कोई भी लू के चपेट में आ सकता है।
- इससे बचने का सरल तरीका है कि एसी से बाहर आने के बाद कुछ पल के लिए किसी छायादार स्थान पर रहकर शरीर के तापमान को सामान्य कर लिया जाए।
- इसी तरह कभी भी गर्मी में बाहर से आने के बाद तुरंत कूलर या एसी के सामने न बैठे और न हीं ठंडा पानी पिए।
- इससे शरीर का तापमान बदल सकता है। कुछ देर रुककर ही ठंडा पानी पिएं और ठंडी हवा में बैठे।

लू से बचने के उपाय (how to avoid heatstroke)
- -खीरा और ककड़ी का सेवन करे,गर्मियों के मौसम में खीरा ककड़ी खाने से शरीर ठंडा रहता है। जिससे लू का असर नहीं होता।
- -बेल, आम, नीबू के शरबत का सेवन करें, गर्मियों में बेल, आम और नीबू के शरबत हमारे शरीर में पानी के स्तर को बनाये रखते है, जिससे काफी हद तक लू से बचने में मदद मिलती है ।
- -गर्मी के मौसम में कभी-कभी सिर, पैर एवं हाथों में मेहंदी के लगाने से ‘लू’ का असर कम होता है।
- -धूप में खाली पेट न निकले, नींबू की शिकंजी या छाछ का सेवन करें।
- -जितना हो सके अधिक से अधिक पानी का सेवन करे ।
- -धूप में कम निकले और अगर निकलना हो तो शरीर पूरी तरह से ढक कर रखे।
नोट- ये जानकारी सिर्फ आलेखों के आधार पर है। ऊपर बताए गए किसी भी टिप्स को फॉलो करने से पहले किसी हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।