Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी ने 9 दिसंबर को पानीपत (हरियाणा) में बीमा सखी योजना लॉन्च की।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की यह पहल 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो दसवीं कक्षा पास हैं।
इसके लिए महिलाओं को 7 हजार रुपए तक की मासिक सहायता भी दी जाएगी।
इस योजना का फायदा देश भर की 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी बांटा।
आइए जानते हैं इस योजना के बारे में सब कुछ…
महिलाओं को बनाया जाएगा बीमा एंजेट
एलआईसी की बीमा सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को एजेंट बनाया जाएगा और उनको बीमा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इससे महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा कर पैसे कमा सकेंगी।
इसके साथ महिलाओं को हर महीने निश्चित मानदेय भी दिया जाएगा।
3 साल की ट्रेनिंग, 7000 रुपये की सहायता राशि
महिलाओं को वित्तीय रूप से साक्षर और मजबूत बनाने के लिए बीमा सखी योजना के तहत 3 साल की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।
साथ ही महिलाओं को तीन साल तक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
पहले साल 7 हजार रुपये प्रति माह, दूसरे साल 6 हजार और तीसरे साल 5 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।
इसके साथ ही हर महीने 2,100 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने पर अतिरिक्त कमीशन मिलेगा। जो उनकी आय को और बढ़ाएगा।
योजना के पहले चरण में लगभग 35 हजार महिलाएं शामिल की जाएंगी।
100 करोड़ रुपये की शुरुआती फंडिंग
सरकार ने बीमा सखी योजना के लिए 100 करोड़ की शुरुआती फंडिग दी है।
इस योजना का मकसद महिलाओं में वित्तीय साक्षरता लाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनना है।
बीमा सखी योजना का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नौकरी के अवसर और फिक्स इनकम सुनिश्चित करना है।
इससे ग्रामीण आबादी जहां रोजगार के विकल्प सीमित हैं, उन्हें बेहतर जिंदगी मिल पाएगी।
ग्रेजुएट बीमा सखियों को LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आज दोपहर बाद पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा।’
हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर अत्यंत खुशी हो रही है।https://t.co/V5cLJIe0yV
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
हरियाणा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे।
495 एकड़ में फैले मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए एक बागवानी महाविद्यालय और 10 बागवानी विषयों को कवर करने वाले पांच स्कूल होंगे।
यह फसल विविधीकरण और बागवानी प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए विश्व स्तरीय अनुसंधान की दिशा में काम करेगा।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2015 में प्रतिष्ठित ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी।
#WATCH पानीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया व महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/4OLMcyyNPm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
बीमा सखी योजना की खास बातें
- इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
- 18-70 वर्ष की आयु की 1 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग और वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
- पहले साल 7000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- दूसरे साल 6,000 और तीसरे साल 5,000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- पहले चरण में लगभग 35 हजार महिलाएं शामिल की जाएंगी।
- महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने पर अतिरिक्त कमीशन मिलेगा।
- ग्रेजुएट बीमा सखियों को LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका।