IPL 2024: मुंबई के खिलाफ कोलकाता की इस जीत ने रचा इतिहास, वानखेड़े में दूसरी बार हुआ ये कारनामा

More articles

मुंबई। IPL 2024 के 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। KKR की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए दोनों सलामी बल्लेबाज इस बार अच्छी शुरुआत देने में सफल नहीं रहे।

मुंबई इंडियंस के बॉलर नुवान तुषारा के तूफ़ान के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। तुषारा ने पारी के पहले ओवर में ही इन फॉर्म फिलिप साल्ट (5) को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

उसके बाद अंगकृष रघुवंशी (13) और कप्तान श्रेयस अय्यर (6) को भी तुषारा ने आउट कर MI को अच्छी शुरुआत दिलाई।

KKR के लिए वेंकटेश अय्यर (70) और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (42) ने अच्छी पारी खेली और कोलकाता को एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में मदद करी।

कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में मुंबई को 170 का लक्ष्य दिया। मुंबई के लिए नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट्स झटके। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 और पीयूष चावला ने 1 विकेट लिया।

वानखेड़े की पिच में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करना मुंबई के लिए बहुत आसान काम था। टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

कोलकाता के गेंदबाजों के सामने मुंबई का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीच पर नहीं टिक पाया और हार्दिक पंड्या की टीम मात्र 145 रनों पर ही आल आउट हो गई। कोलकाता ने यह मैच 24 रनों से जीतकर 2 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए।

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में असफल रहे। विष्फोटक बल्लेबाजों से भरी इस पल्टन के प्रदर्शन ने एक बार फिर फैंस को निराश कर दिया।

कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट्स लिए।

वेंकटेश अय्यर को 72 रनों की सूझबूझ भरी पारी के लिए प्लेयर ऑफ दा मैच का अवॉर्ड दिया गया।

आपको बता दें कोलकाता के लिए ये जीत किसी ऐतिहासिक जीत से कम नहीं है क्योंकि KKR ने वानखेड़े में पिछ्ला मैच 12 साल पहले जीता था।

IPL इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ है कि दोनों टीम ऑल आउट हो गई हों।

- Advertisement -spot_img

Latest