Rules Change On 1st September: हर महीने कई बड़े बदलाव होते हैं, जिनका असर आम जनता की जेब पर पड़ता है।
आज के वक्त में आधार कार्ड, ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट, गूगल हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
ऐसे में अगर इनके नियमों में कुछ बदलाव होता है, तो बतौर मोबाइल यूजर्स हमें जानकारी होनी चाहिए।
1 सितंबर 2024 से कई तरह के नियम बदल गए हैं, जो आपके लिए जानना जरुरी है।
1 – गूगल प्ले स्टोर से होगी इन ऐप्स की छुट्टी
1 सितंबर से गूगल ने प्ले स्टोर से हजारों ऐसे ऐप्स की छुट्टी कर दी है, जो लो क्वॉलिटी ऐप्स हैं।
गूगल का मानना है कि ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं। यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी का असर दुनियाभर में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स पर पड़ेगा।
2 – फ्री आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ी
आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) की तरफ से मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है, जो पहले 14 जून 2024 थी।
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे 14 सितंबर से पहले फ्री में अपडेट करा लें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये सुविधा का लुत्फ यूजर्स केवल ऑनलाइन मोड में उठा सकते हैं।
फ्री आधार कार्ड अपडेट My Aadhaar पोर्टल से होगा।
अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार अपडेट करते हैं, तो आपको सर्विस चार्ज के तौर पर 50 रुपये देने होंगे।
3 – TRAI ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी बड़ी राहत
TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) स्पैम कॉल्स और मैसेज रोकने के लिए नियम बदल रहा है। इसके तहत टेलिकॉम कंपनियों को अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को पहचान करके ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।
TRAI ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए नया नियम लागू करने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है।
पहले इस नियम को 1 सितंबर 2024 को लागू किया जाना था, लेकिन अब यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें – TRAI का नया नियम, ये गलती की तो बंद हो जाएगा आपका सिम कार्ड
4 – NPCI का रुपे कार्ड से जुड़ा नया नियम
NPCI (National Payments Corporation of India) के नए नियम के मुताबिक, अब रुपे क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन फीस आपके रुपे रिवॉर्ड प्वाइंट से नहीं काटे जाएंगे।
NPCI की तरफ से सभी बैंकों को इस मामले में सूचना दी गई है।
5 – क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव
IDFC बैंक अगले महीने से अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसमें मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) और पेमेंट ड्यू जैसे नियम भी शामिल हैं।
वहीं HDFC बैंक भी क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर रहा है। बैंक अपने कुछ क्रेडिट कार्ड के रॉयलटी प्रोग्राम में बदलाव करेगा।
6 – स्पेशल एफडी की खत्म हो रही डेडलाइन
पब्लिक सेक्टर के IDBI बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की हैं। इन स्कीम्स का नाम उत्सव एफडी स्कीम है।
वहीं इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है।
सभी बैंकों की इस स्पेशल एफडी में निवेश करने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 को खत्म हो रही है।
इसी तरह SBI की अमृत कलश स्कीम में आप 30 सितंबर, 2024 तक पैसे लगा सकते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें – जल्दी कर लीजिए TRIP की तैयारी, सितंबर से नवंबर तक मिलेगी इतनी सरकारी छुट्टियां
7 – LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन
सरकार आमतौर पर हर महीने LPG की कीमतों में संशोधन करती है।
इन बदलावों का असर घरेलू और कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले सिलेंडर की कीमतों पर पड़ता है।
अगस्त में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं जुलाई में इसमें 30 रुपये की कमी आई थी।
ऐसे में उपभोक्ताओं को सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
8 – हवाई जहाज के ईंधन और CNG–PNG के बदलेंगे भाव
पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दाम में भी संशोधन करती है।
सितंबर महीने में इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है। ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं।
9 – महंगाई भत्ता (DA) में हो सकती है बढ़ोतरी
सितंबर महीने में सरकारी कर्मचारियों को सबसे बड़ा मुनाफा होने वाला है।
केंद्र सरकार सितंबर की शुरुआत में ही उनके महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) करने का ऐलान कर सकती है। इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
बता दे सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी पर है। अगर DA में बढ़ोंत्तरी होती है तो ये 53 फीसदी हो जाएगा।
10 – GST रिटर्न के लिए बैंक खाता जरूरी
1 सितंबर 2024 से जीएसटी रिटर्न के लिए जरूरी बैंक खाते का विवरण देना अनिवार्य हो जाएगा।
जीएसटी नियम 10A के तहत टैक्सपेयर्स को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के एक महीने के भीतर अपने बैंक खाते का डिटेल्स जीएसटी पोर्टल पर अपडेट करना होगा।
अन्यथा आप जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे।