Homeलाइफस्टाइलIRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, एक पैकेज में कर सकेंगे भारत-नेपाल...

IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, एक पैकेज में कर सकेंगे भारत-नेपाल के तीर्थों के दर्शन

और पढ़ें

Bharat Gaurav Tourist Train: अब आप भारत-नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत का अनुभव ले सकेंगे।

भारत-नेपाल यात्रा के लिए रेलवे ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरु की है, जो दोनों देशों के तीर्थों के दर्शन कराएगी।

एक पैकेज में कर सकेंगे भारत-नेपाल तीर्थों के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का संकल्प लिया है।

इसी के तहत भारत गौरव यात्रा नाम से सेवा शुरू हुई है, जिसमें एक के बाद एक गौरव भारत यात्राएं जुड़ती जा रही हैं।

अब आप भारत गौरव यात्रा के साथ भारत और नेपाल की सांस्कृतिक विरासत की एक अविस्मरणीय यात्रा पर जा सकते हैं।

Bharat Gaurav Tourist Train
Bharat Gaurav Tourist Train

आईआरसीटीसी का यह विशेष टूर पैकेज आपको अयोध्या, वाराणसी, सीतामढ़ी, जनकपुर और काठमांडू जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगा। इ

इस 10 दिवसीय यात्रा में आप भारत और नेपाल के समृद्ध इतिहास और संस्कृति का अनुभव करेंगे।

ट्रेन से लेकर सड़क मार्ग तक की सुगम यात्रा

भारत गौरव यात्रा आईआरसीटीसी के साथ भारत और नेपाल के सांस्कृतिक धरोहर की अद्भुत यात्रा है।

इसमें सीतामढ़ी, जनकपुर, काशी विश्वनाथ और श्रीपशुपतिनाथ के दर्शन का पूरा पैकेज शामिल है।

दोनों देशों के सांस्कृतिक विरासत के स्थानों की यात्रा एक पैकेज में हों, इसकी व्यवस्था गौरव टूरिस्ट ट्रेन में की गई है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

सफल टूर आयोजित करने के लिए रेलमंत्री ने आईआरसीटीसी को बधाई भी दी।

ट्रेन 110 पर्यटकों को भारत और नेपाल के विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों की 10 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुई है।

ट्रेन यात्रियों को पहले अयोध्या ले जाएगी, वहां से वाराणसी और उसके बाद सीतामढ़ी ले जाएगी।

जनकपुर सड़क यात्रा और नेपाल के कई धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए काठमांडू तक फ्लाइट की भी व्यवस्था है।

यहां से बॉर्डर तक ट्रेन से सफर है और वहां से सड़क मार्ग द्वारा आगे की यात्रा रेलवे की ओर से है।

कहां-कहां जाएगी Bharat Gaurav Yatra 

यह ट्रेन अपने पैकेज में अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ को कवर करेगी।

ठहरने और यात्रा की सभी व्यवस्थाएं भारतीय रेलवे द्वारा की गई है।

Bharat Gaurav Tourist Train
Bharat Gaurav Tourist Train

अब तक सबसे लोकप्रिय यात्रा ट्रेनों में श्री रामायण यात्रा, श्री जगन्नाथ यात्रा, बुद्ध यात्रा, महावीर यात्रा, गुरु कृपा यात्रा, ज्योतिर्लिंग भक्ति यात्रा, अंबेडकर यात्रा, चारधाम यात्रा, पुण्य काशी यात्रा, पूर्वोत्तर खोज, उत्तर भारत यात्रा और दक्षिण भारत यात्रा आदि शामिल हैं।

Bharat Gaurav Tourist Train का पैकेज – 

1 – फर्स्‍ट एसी केबिन का किराया –

  • सिंगल व्यक्ति 1,05,500 रुपये है।
  • दो व्यक्तियों का 89,885 रुपये प्रति व्‍यक्ति।
  • तीन व्यक्तियों का 87,655 रुपये प्रति व्‍यक्ति है।
  • चाइल्ड विद बेड का किराया 82,295 रुपये है।

2 – सेकिंड एसी (2 AC) का किराया –

  • सिंगल व्यक्ति 94,735 रुपये है।
  • दो व्यक्तियों का 79,120 रुपये प्रति व्‍यक्ति।
  • तीन व्यक्तियों का 76,890 रुपये प्रति व्‍यक्ति है।
  • चाइल्ड विद बेड का किराया 71,535 रुपये है।

3 – थर्ड एसी (3 AC) का किराया –

  • सिंगल व्यक्ति का किराया 81,530 रुपये है।
  • दो व्यक्तियों के लिए 66,650 रुपये प्रति व्‍यक्ति।
  • तीन व्यक्तियों के लिए 64,525 रुपये प्रति व्‍यक्ति है।
  • चाइल्ड विद बेड का किराया 60,900 रुपये है।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में फर्स्‍ट एसी (1 AC) कूप भी है, जिसमें दो व्यक्तियों का किराया 99,640 रुपये प्रति व्‍यक्ति है।

ये खबर भी पढ़ें – तिरुपति के प्रसाद में मिला बीफ टैलो, जानें खाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर

- Advertisement -spot_img