New Kendriya Vidyalaya In MP: केंद्र सरकार ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की है।
इनमें से 11 केंद्रीय विद्यालय मध्य प्रदेश तो 4 केंद्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे।
ये अहम फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये 85 नए केंद्रीय विद्यालय देश के 19 राज्यों में खोले जाएंगे।
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार भी व्यक्त किया है।
पीएम-श्री स्कूलों के रूप में करेंगे कार्य
इन विद्यालयों के खोलने पर अगले 8 सालों में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।
यह सभी पीएम-श्री स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे।
28 नए नवोदय विद्यालय भी खुलेंगे, अपग्रेड भी होंगे स्कूल
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस फैसले से 21 वीं सदी के लिए ग्लोबल सिटिजन को तैयार करने में मदद मिलेगी।
कैबिनेट ने कर्नाटक के शिमोगा जिले में पहले से मौजूद एक केंद्रीय विद्यालय को अपग्रेड भी किया है।
वहीं 28 नए नवोदय विद्यालयों के खुलने से 15 हजार से अधिक छात्रों को इनमें प्रवेश मिलेगा।
अभी तक केंद्रीय विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक सेक्शन में 40-40 सीटें होती थीं।
अब इसमें कटौती कर 32-32 कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में इन जगहों पर खुलेंगे नए स्कूल
छत्तीसगढ़ में हो जाएंगे 41 केंद्रीय विद्यालय
छत्तीसगढ़ में अभी तक 37 केंद्रीय विद्यालय चल रहे हैं।
बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है।
जिसके बाद रायपुर के 3 स्कूल समेत छत्तीसगढ़ में कुल 41 केंद्रीय विद्यालय (केवी) हो जाएंगे।
Gratitude to PM Shri @narendramodi Ji for the decision taken to establish 28 new Navodaya Vidyalayas and 85 Kendriya Vidyalayas in the Union Cabinet today. The ₹8,231.9 crore initiative will accelerate Modi Ji’s vision to build a Viksit Bharat by contributing immensely to… pic.twitter.com/5nLh2R5mTR
— Amit Shah (@AmitShah) December 6, 2024
1300 से ज्यादा नौकरियां, 82 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभांवित
नए स्कूलों के खुलने से 1300 से अधिक लोगों को शिक्षक सहित दूसरे पदों पर नौकरी मिलेगी।
वहीं 82 हजार से अधिक छात्रों को शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।
बता दें कि मौजूदा समय में देश में करीब 1,256 केंद्रीय विद्यालय हैं।